---विज्ञापन---

ऑटो

Ertiga से 4 लाख कम में मिल रही ये 7-सीटर फैमिली कार, फोल्डिंग सीट का भी ऑप्शन, देखें हर वेरिएंट की कीमत और फीचर्स

कार छोटे परिवारों से लेकर बड़े परिवारों तक के लिए 7 सीटर का एक ऑलराउंडर ऑप्शन अब 6 लाख से कम में भी मिल रहा है. जानें कौन है ये शानदार गाड़ी और इसमें माइलेज, फीचर्स और कीमत की डिटेल्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 25, 2025 09:45
अब 6 लाख से कम में मिल रही ये 7 सीटर फैमिली कार.
अब 6 लाख से कम में मिल रही ये 7 सीटर फैमिली कार. (News 24 GFX)

Renault Triber: रेनो ने अपनी पॉपुलर फैमिली कार Triber 2025 को भारतीय बाजार में नई कीमतों के साथ पेश किया है. यह कार उन परिवारों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो कम बजट में सात सीटों वाली प्रैक्टिकल एमपीवी चाहते हैं.

GST 2.0 के लागू होने के बाद रेनो ट्राइबर की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है. पहले जहां इन वेरिएंट्स पर 29% टैक्स लगता था, अब यह घटकर 18% रह गया है. इसके चलते ट्राइबर के पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत अब 5.73 लाख रुपये से शुरू होकर 8.60 लाख रुपये तक हो गई है.

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 71 बीएचपी पावर और 96 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें दो ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं-

  • 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
  • एएमटी (ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन)

इसके अलावा, कंपनी इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG का ऑप्शन भी उपलब्ध कराती है.

---विज्ञापन---

माइलेज परफॉर्मेंस

वास्तविक ड्राइविंग टेस्ट में ट्राइबर ने अच्छा माइलेज दिया.

  • सिटी ड्राइव (73 किमी): 13.64 kmpl
  • हाईवे ड्राइव (82 किमी): 17.86 kmpl
  • कंबाइंड एवरेज: 14.69 kmpl

40 लीटर फ्यूल टैंक के साथ, ट्राइबर एक बार फुल टैंक पर लगभग 587 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

डिजाइन और स्पेस

ट्राइबर की सबसे बड़ी खासियत इसका फ्लेक्सिबल 7-सीटर लेआउट है. इसमें तीसरी रॉ की सीटें हटाई जा सकती हैं, जिससे बूट स्पेस काफी बढ़ जाता है. 4 मीटर से कम लंबाई होने के बावजूद, इसमें बैठने वालों के लिए अच्छा लेगरूम और हेडरूम मिलता है.

फीचर्स और सेफ्टी

रेनो ट्राइबर में मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे-

  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 4 एयरबैग्स (हायर वेरिएंट्स में)
  • एसी वेंट्स तक रियर सीट तक की सुविधा

इन सभी फीचर्स के चलते यह कार छोटे परिवारों से लेकर बड़े परिवारों तक के लिए एक ऑलराउंडर ऑप्शन बन जाती है.

वेरिएंट वाइज Renault Triber की कीमत (रुपये में)

Authentic576300
Evolution663200
Techno731800
Emotion791200
Emotion Dual Tone812300
Emotion AMT838800
Emotion AMT Daul Tone838800

Renault Triber 2025 उन खरीदारों के लिए परफेक्ट कार है जो किफायती दाम, अच्छा माइलेज, और फैमिली के लिए पर्याप्त जगह चाहते हैं. नई कीमतों और सेफ्टी फीचर्स के साथ, यह एमपीवी अब पहले से भी ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी साबित होती है.

ये भी पढ़ें –Suzuki ने बदला अपना लोगो, 22 साल बाद आया नया लुक, जानें कब नई कारों में आएगा नजर

First published on: Sep 25, 2025 09:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.