---विज्ञापन---

ऑटो

6 लाख की इस 7 सीटर SUV पर 73000 का डिस्काउंट, ऐसे मिलेगी बेस्ट डील

Renault Triber Discount: कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए इस महीने काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस महीने इस रेनो ट्राइबर पर काफी बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। आइये जानते हैं इस डील का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 6, 2025 14:11

Renault Triber Discount: एक नई कार खरीदने के लिए मार्च का महीना सबसे उत्तम माना जाता है। इस महीने कार डीलर्स अपने नए और पुराने स्टॉक को क्लियर करने में लगी हैं। 31 तक आप गाड़ियों पर काफी अच्छी डील का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप भी इसी महीने एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि Renault अपनी अबसे सस्ती 7 सीटर ट्राइबर पर 73 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइये जानते हैं इस डिस्काउंट के बारे में…

---विज्ञापन---

Renault Triber पर 73,000 का डिस्काउंट

देश की सबसे सस्ती 7 सीटर MPV रेनो ट्राइबर पर 73,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ट्राइबर के 2024 वैरिएंट पर 73,000 रुपए और 2025 वैरिएंट पर 40,000 रुपए का कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। मौजूदा ग्राहकों को 10,000 रुपए तक का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा। ग्राहकों को 8,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। रेनो ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये से लेकर 8.74 लाख रुपये तक है।

Offer MY 2025 /2025 Models 2024 Models
Cash Discount Up to Rs 10,000 Up to Rs 40,000
Exchange Benefit Up to Rs 15,000 Up to Rs 15,000
Loyalty Benefit Up to Rs 10,000 Up to Rs 10,000
Corporate Discount Up to Rs 8,000 Up to Rs 8,000
Total Discount Up to Rs 43,000 Up to Rs 73,000

यह भी पढ़ें: नई Jeep Compass जल्द होगी लॉन्च, तस्वीरों में डिजाइन का हुआ खुलासा

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

Renault Triber  में 999cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है। यह मैनुअल में 17.65kmpl और ऑटोमैटिक में 14.83kmpl का माइलेज देता है।

Maruti Suzuki, Maruti Suzuki xl6, Renault Triber, maruti cars, suv cars, best affordable cars

7 लोगों के बैठने की जगह

Triber में स्पेस की कोई कमी नहीं है। इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह है जिसमें 5 बड़े लोग और 2 छोटे बच्चे आसानी से बैठ सकते हैं। लेकिन इस गाड़ी में बूट स्पेस नहीं है। डेली यूज के अलावा इसे लम्बी दूरी पर भी लेकर जा सकते हैं। लेकिन सामान रखने की जगह इसमें जगह नहीं है जो इसका एक बड़ा कमजोर पहलू है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस गाड़ी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: नई Jeep Compass जल्द होगी लॉन्च, तस्वीरों में डिजाइन का हुआ खुलासा

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 06, 2025 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें