---विज्ञापन---

ऑटो

RAM 1500 REV: एक बार फुल चार्ज करने पर 804 Km तक चलता है, इसे लेने से होगा SUV और पिक-अप ट्रक दोनों का ख्वाब पूरा 

RAM 1500 REV: लोगों में पिछले कुछ सालों से पिक-अप ट्रक का क्रेज बढ़ा है। हाल ही में वाहन निर्माता कंपनी Stellantis ने इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक RAM 1500 REV को न्यूयॉर्क मोटर शो में पेश किया है। यह ट्रक एक बार फुल चार्ज करने पर 804 Km तक चलता है। पिक-अप महज 4 सेकंड में 100 kmph की […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Apr 6, 2023 14:13
RAM 1500 REV, ev pick up trucks, pick up trucks under 50 lakhs
RAM 1500 REV
RAM 1500 REV: लोगों में पिछले कुछ सालों से पिक-अप ट्रक का क्रेज बढ़ा है। हाल ही में वाहन निर्माता कंपनी Stellantis ने इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक RAM 1500 REV को न्यूयॉर्क मोटर शो में पेश किया है। यह ट्रक एक बार फुल चार्ज करने पर 804 Km तक चलता है।

पिक-अप महज 4 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेता है

RAM 1500 REV लगभग 6350 किलोग्राम तक वजन एक बार में ले जा सकता है। पिक-अप में डुअल बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। कंपनी इसमें 168.0-kWh और 2 29.0-kWh की पावर क्षमता का बैटरी पैक देती है। पिक-अप महज 4 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेता है।

 

---विज्ञापन---

ताकतवर बनाने के लिए इसमें 335-hp की मोटर लगाई है

RAM 1500 REV पावरफुल ऑफ रोडिंग व्हीकल है। इसे ताकतवर बनाने के लिए इसमें 335-hp की मोटर लगाई गई है। इसके फ्रंट एक्सल में ऑटोमेटिक व्हील-एंड डिस्कनेक्ट सिस्टम और रियर में इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल है।  फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। कार एक्सपर्ट का अनुमान है कि यह दमदार और स्टाइलिश पिक अप ट्रक साल 2025 तक मार्केट में उपलब्ध होगा। यह शुरूआती कीमत 47 लाख एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध होगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Apr 06, 2023 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें