EV Bikes: अहमदाबाद की स्टार्ट-अप कंपनी Matter की इलेक्ट्रिक बाइक Aera 5000 और Aera 5000+ की प्री बुकिंग शुरू होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों बाइक की प्री-बुकिंग 17 मई से शुरू होगी। लोग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
यह Ev Bike महज 6 सेकंड में 60 किलोमीटर तक की गति पकड़ने की क्षमता रखती है। बाइक में पावरफुल 10 kW की बैटरी है। यह 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़ी है। कंपनी दावा करती है कि इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 125Km तक चलेगी।
इन राज्यों के लिए प्री बुकिंग
फिलहाल कंपनी अपनी इन बाइक को विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, मैसूर, कोयम्बटूर, मदुरै, ठाणे, रायगढ़, पुणे, नागपुर, नासिक, अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, जयपुर, इंदौर, पटना, लखनऊ, कानपुर, गुवाहाटी, कामरूप और भुवनेश्वर के लिए प्री-बुक करेगी।
2 घंटे में फुल चार्ज
जानकारी के मुताबिक Aera 5000 बाजार में 1.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। वहीं, Aera 5000+ 1.54 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिलेगी। अनुमान है कि इन बाइक की डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू होगी। बाइक में इनबिल्ट एक्टिव कूलिंग सिस्टम, अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। बैटरी सामान्य चार्जर से 5 घंटे में चार्ज होती है। वहीं, DC फास्ट चार्जर से महज 2 घंटे का ही फुल चार्ज हो जाती है।