---विज्ञापन---

4.3 सेकंड में 0-100 की रफ्तार, एक चार्ज में 500 किमी रेंज, नवंबर में धूम मचाने आ रही है ये पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV

नई दिल्ली: बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप प्रावेग ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी व्हीकल का नाम पता नहीं चला है, लेकिन नवंबर 2022 में इसका लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ इसमें 500 किमी से अधिक […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 15, 2022 22:17
Share :
pravaig electric suv
pravaig electric suv

नई दिल्ली: बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप प्रावेग ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी व्हीकल का नाम पता नहीं चला है, लेकिन नवंबर 2022 में इसका लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ इसमें 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। एसयूवी होने के बावजूद यह 4.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।

अभी पढ़ें Manchester United के स्टार फुटबॉलर को पुलिस ने किया अरेस्ट, बलात्कार और धमकी देने का आरोप

---विज्ञापन---

शानदार डिजाइन 

डिजाइन के मामले में इलेक्ट्रिक एसयूवी में शार्प फ्रंट के साथ क्लासिक रियर ग्लास मिलेगा। फ्रंट व्हील पर भी आकर्षक डिजाइन दिया गया है। पीछे की पूरी चौड़ाई में पतला लाइटबार है। यह उम्मीद की जा सकती है कि फ्रंट में भी हेडलैम्प्स के समान डिजाइन होगा। लेफ्ट रियर फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी। दरवाजे के हैंडल काफी दिलचस्प लगते हैं। साथ ही 5-स्पोक अलॉय व्हील भी शामिल हैं।

30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज 

प्रावेग जिन स्पेक्सिफिकेशन का खुलासा किया है उनमें से 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड, एसयूवी में फास्ट चार्जिंग शामिल है। फार्स्ट चार्जिंग से केवल 30 मिनट में ही यह व्हीकल 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। दावा की गई ड्राइविंग रेंज 504 किमी है। निर्माता के अनुसार, बैटरी पैक 10 लाख किलोमीटर तक चल सकता है। सुरक्षा के लिहाज से इलेक्ट्रिक एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग दी जाएगी। सस्पेंशन भी अच्छा होने की उम्मीद है उम्मीद है क्योंकि कंपनी “सिल्क स्मूथ सस्पेंशन” का दावा कर रही है।

अभी पढ़ें AUS vs ENG: बटलर ने ठोका पावरफुल छक्का, तोड़ डाली बीयर केन, देखें वीडियो

ये होंगे फीचर 

सुविधाओं के मामले में प्रावेग का कहना है कि ऑन-बोर्ड वाईफाई, लैपटॉप के लिए 15 इंच का डेस्क, लिमोसिन पार्टीशन, चार्जिंग के लिए 220V सॉकेट, पीएम 2.5 एयर फिल्टर के साथ एक एयर क्वालिटी इंडेक्स, वैनिटी मिरर के साथ एक प्रीमियम साउंड सिस्टम होगा। यूएसबी सॉकेट और वायरलेस चार्जिंग के साथ ही स्क्रीन मिररलिंक को सपोर्ट करेगी।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 15, 2022 08:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें