---विज्ञापन---

ऑटो

सस्ते के चक्कर में सेकंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदना पड़ न जाए महंगा! इन 5 बातों का रखें ध्यान

Used Bike Buy Tips: अगर आप एक पुरानी मोटरसाइकिल (used bike) खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना तगड़ा चूना लग सकता है, और आपका पैसा और समय दोनों बर्बाद हो सकते हैं।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 12, 2025 11:50

Second Hand Bikes buying Tips: देश में सेकंड हैंड मोटरसाइकिल का बाजार काफी बड़ा है। इस समय ऑप्शन काफी हैं। करीब हर बजट और जरूरत के हिसाब से आपको ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। ऑफलाइन और ऑनलाइन बाजार से आप गाड़ी खरीद सकते हैं। लेकिन, अक्सर देखने में आता है कि लोग पुरानी मोटरसाइकिल  खरीद कर घर तो ले लाते हैं लेकिन कुछ दिन बाद मोटरसाइकिल  में खराबी आने लगती है और ज्यादातर मामलों में यह समस्या मोटरसाइकिल  इंजन में ज्यादा देखने को मिलती है। यानी कम कीमत में खरीदी गई मोटरसाइकिल  बाद में महंगी पड़ने लगती है और लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। तो ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप एक बेहतर सेकंड हैंड मोटरसाइकिल  खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

1. हिस्ट्री चेक करें

जिस सेकंड हैंड मोटरसाइकिल को आप खरीदने से पहले उसका पिछला सर्विस रिकॉर्ड जरूर चेक करें ताकि आपको इस बात का पता चल जाएगा कि मोटरसाइकिल  की सर्विस कब और कितनी बार हुई है।

 2. बॉडी चेक करें

इसके अलावा मोटरसाइकिल  को ठीक से देख लें कहीं कोई डेंट तो नहीं, इतना ही नहीं बाइक का कभी कोई एक्सीडेंट हुआ है या नहीं यह भी जांचें। कई जगह पार्ट्स पर जंग लगी होती है, अगर ऐसा कुछ नजर आये तो डील करने से बचें।

---विज्ञापन---

3.सभी पेपर्स चेक करे

बाइक के सभी डाक्यूमेंट्स, जैसे कि इन्सुरेंस, सर्विस बिल, पॉलिसी बिल और पेपर्स  और प्रदूषण प्रमाण सर्टिफिकेट की जांच करें। सभी डाक्यूमेंट्स पर सही नाम चेक करें।

4. छोटी सी राइड लें

जिस मोटरसाइकिल  को आप खरीदने जा रहे हैं, उसे राइड करके भी देखें, ताकि आपको बाइक की आली कंडीशन के बारे में जानकारी मिल सके। इसके अलावा मोटरसाइकिल  के टायर्स को भी देखें, अगर टायर्स घिस गये हो तो इस बारे में सेलर से बात करें। संभव हो तो डील करने से पहले अपने किसी जानकार या मैकेनिक को भी मोटरसाइकिल  दिखा दें, क्योंकि मैकेनिक, मोटरसाइकिल  को देखकर और उसे स्टार्ट करके आपको बता देगा कि यह खरीदने लायक है या नहीं।

5. NOC जरूर लें

किसी भी सेकंड हैंड मोटरसाइकिल  खरीदते समय उसकी NOC जरूर लें ,साथ ही ध्यान रखे कि मोटरसाइकिल  पर कोई लोन तो नहीं चल रहा है,अगर मोटरसाइकिल  को लोन लेकर मोटरसाइकिल  खरीदी गई है तो आपको उस व्यक्ति से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ लेना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Tata की सबसे मजबूत कार हुई महंगी! आपकी जेब पर पड़ेगा इतना असर

First published on: May 12, 2025 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें