Ola EV Scooters: यंगस्टर्स में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का क्रेज है, युवाओं को इनमें अट्रैक्टिव कलर और स्मूथ राइड पसंद आती है। बाजार में ओला का ऐसा ही एक स्मार्ट स्कूटर है Ola S1 X. कंपनी इसमें 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh तीन बैटरी पैक ऑफर कर रही है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 95 Km तक चलता है। इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
डिजिटल डिस्प्ले और 85 kmph की टॉप स्पीड
Ola S1 X में डिजिटल डिस्प्ले और 85 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 74999 रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें तीन राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स दिए जा रहे हैं। ओला अपने इस 7 कलर ऑप्शन और आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट ऑफर करता है। स्कूटर में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
Ola S1 X में सिंपल हैंडलबार और 101 kg का वजन
स्कूटर में एलईडी हेडलाइट मिलती है, इस स्कूटर में 34 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है। स्कूटर की सीट हाइट 805 mm की है। Ola S1 X में सिंपल हैंडलबार और 101 kg का वजन आता है। कम वजन होने के चलते इसे घर का कोई भी सदस्य सड़क पर आसानी से कंट्रोल कर सकता है। इसमें आरामदायक और बड़ा Legspace है।
OLA S1 X के स्मार्ट फीचर्स
- 5 घंटे में फुल चार्ज होता है
- 2700 W की पावर मोटर
- 4 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन
- 5 इंच की डिजिटल डिस्प्ले
- 34 लीटर का बूट स्पेस
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 349 Cc का इंजन, ये है Royal Enfield की हाई माइलेज बाइक
ये भी पढ़ें: Yamaha के इस स्कूटर में 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, 49 Kmpl की माइलेज, जानें कीमत