OLA S1 Air: ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने 15 अगस्त 2023 तक इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस 1,09,999 लाख रुपये एक्स-शोरूम में बेचने का ऐलान किया है। यह दमदार स्कूटर महज 4.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है।
OLA के सीईओ ने किया यह बड़ा ऐलान
OLA के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर कहा, “S1 एयर की मांग हमारी उम्मीदों से अधिक हो गई है, कई लोग हमसे 1.1 लाख रुपये का ऑफर खोलने के लिए कह रहे हैं। हम इस ऑफर को 31 जुलाई रात 8 बजे से 15 अगस्त रात 12 बजे तक सभी के लिए बढ़ा रहे हैं। इससे पहले यह ऑफर 31 जुलाई तक था।
ये भी पढ़ेंः 6 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार और डैशिंग लुक्स, इस ईवी बाइक के आगे दिल हार बैठे लड़के, जानें फीचर्स
S1 Air demand has crossed our expectations. Many asking us to open the ₹1.1 lakh offer to all beyond reservers.
---विज्ञापन---We’ll extend the offer to ALL tonight 8pm onwards till 15th August 12pm. All our stores will be open till midnight tonight. Crazy demand, buy fast for early delivery! pic.twitter.com/ZOiWQdCWhC
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 30, 2023
चूक गए तो 1.19 लाख में पड़ेगा खरीदना
जानकारी के अनुसार 15 अगस्त के बाद OLA S1 Air 10,000 रुपये अधिक कीमत पर 1.19 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। बता दें कंपनी ने अपने इस ईवी स्कूटर का हाल ही में नया Neon Green कलर पेश किया था, जिसे युवाओं में काफी पसंद किया जा रहा है।
एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 87 Km तक चलता है
OLA S1 Air एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 87 Km तक चलता है। इस धांसू स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट्स और रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी है। OLA S1 Air का कुल वजन 99 kg है।
इसमें 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है
इसमें 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है। यह स्कूटर में 4.3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। OLA S1 Air में 2700 W की पावर मिलती है। OLA S1 Air सड़क पर 85 Kmph की टॉप स्पीड देता है।
ये भी पढ़ेंः इस कार की हुई सबसे अनोखी लॉन्चिंग, मॉडल को लगे 10 लाख वोल्ट के झटके
OLA S1 Air की सीट हाइट की 792 mm की है
OLA S1 Air की सीट हाइट की 792 mm की है। इसमें फ्लैट फुटबोर्ड दिया गया है। इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, कर्वी बॉडी पैनल, सिंगल-पीस सीट और मिरर मिलता है। स्कूटर का व्हीलबेस 1359 मिमी का मिलता है। इसमें टीएफटी स्क्रीन, सेफ्टी के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By