---विज्ञापन---

इस कार की हुई सबसे अनोखी लॉन्चिंग,  मॉडल को लगे 10 लाख वोल्ट के झटके

Kia EV9: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने अपनी धाकड़ इलेक्ट्रिक कार EV9 से पर्दा उठा दिया है। लोगों के सामने अपनी इस कार को पेश करना का कंपनी ने बड़ा अनोखा तरीका चुना। कंपनी ने कार की झलक दिखाते हुए मशहूर फैशन मॉडल और टीवी प्रेजेंटर जोडी किड को 10 लाख वोल्ट के […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 25, 2023 17:38
Share :
Kia EV9 price, Kia EV9 mileage, auto news, ev cars, Kia EV9 launch
Kia EV9 को पेश करती टीवी प्रेजेंटर जोडी किड

Kia EV9: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने अपनी धाकड़ इलेक्ट्रिक कार EV9 से पर्दा उठा दिया है। लोगों के सामने अपनी इस कार को पेश करना का कंपनी ने बड़ा अनोखा तरीका चुना। कंपनी ने कार की झलक दिखाते हुए मशहूर फैशन मॉडल और टीवी प्रेजेंटर जोडी किड को 10 लाख वोल्ट के झटके दिए।

फुल चार्ज होने पर 483 Km तक चलती है कार

दरअसल, मॉडल ने इस स्टंट को परफॉर्म करने के लिए एक खास तरह का सूट पहना था जिससे हाई वोल्टेज बिजली के गुजरने से भी इंसान को कुछ नहीं होता है। यह दमदार कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 483 Km तक चलती है।

---विज्ञापन---
Kia EV9 price, Kia EV9 mileage, auto news, ev cars, Kia EV9 launch

फाइल फोटो

पहले यूरोप और यूएस के मार्केट में लॉन्च

ईवेंट में आए लोगों ने स्टंट के लिए मॉडल की हिम्मत की तारीफ की। बता दें कंपनी अपनी इस दमदार को पहले यूरोप और यूएस के मार्केट में लॉन्च करेगी जिसके बाद इसे साल 2025 तक इंडिया में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। यह कंपनी की सात सीटर कार है।

महज 5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार

कार 6 मिनट के चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चल सकती है। महज 5.2 सेकंड में यह कार 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। Kia EV9 में कंपनी दो बैटरी पैक का विकल्प देगी। इसमें 76 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलेगा, जो 201 बीएचपी की पावर देगी।

---विज्ञापन---

अलग-अलग बैटरी पैक ऑफर किए जाएंगे

यह कार पूरी तरह ऑटोमेटिक होगी। जानकारी के अनुसार कंपनी कार में 99.8 किलोवॉट का बैटरी पैक भी ऑफर करेगी। इस बैटरी के साथ 160 किलोवॉट की मोटर दी जा सकती है, जो लगभग 215 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगी। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 358 किलोमीटर तक चलेगी।

Kia EV9 price, Kia EV9 mileage, auto news, ev cars, Kia EV9 launch

फाइल फोटो

कार फास्ट चार्जर से महज सात मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है

कार फास्ट चार्जर से महज सात मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। कोरियाई कार निर्माता कंपनी Kia ने कार के फीचर्स और कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार 90 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।

कार के एक्सटीरियर में फ्लैशी- एल शेप्ड डीआरएल

कार के एक्सटीरियर में फ्लैशी- एल शेप्ड डीआरएल और ग्रिल पर Pixel LED लाइट्स दी गई हैं। कार E-GMP प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। कार में एयरबैग, एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे। कार का इंटीरियर काफी स्पेशियस और प्रीमियम बनाया गया है। इसमें आपको बड़ी स्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, एप्पल ऑटो और एंड्रॉयड कार प्ले, वायरलैस चार्जिंग, क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे कई फीचर्स होंगे।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 25, 2023 05:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें