Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने बड़ा दावा किया है। कंपनी के अनुसार उनके इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने लॉन्चिंग के बाद से 18 महीने में 2 करोड़ लीटर पेट्रोल की बचत की है।अब तक करीब 2.50 लाख से ज्यादा लोगों ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद चुके हैं।
कंपनी के सीईओ ने किया ट्वीट
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि ने कहा कि इस सप्ताह हमने 1 बिलियन (100 करोड़) किलोमीटर की दूरी तय की है। उन्होंने कहा कि महज 18 महीने पहले ही हमें अपना पहला स्कूटर बेचा था। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले ही देश भर में 2,50,000 घर मिल चुके हैं। उन्होंने लिखा कि यह यात्रा तेजी से बढ़ रही है। बता दें कंपनी के तीन वेरिएंट S1, S1 प्रो और S1 Air आते हैं। हाल ही में S1 Air को लॉन्च किया गया है। जिसकी बुकिंग भी अब शुरू हो चुकी है।
This week we crossed 1 billion (100 crore) kms driven on @OlaElectric scooters! That’s more than 2 crore litres of petrol saved!!
In just 18 months since the first scooter was sold.
---विज्ञापन---And the journey is accelerating super fast! #endICEage pic.twitter.com/DjNmiZQDFr
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 27, 2023
Ola S1 AIR की डिलीवरी जुलाई 2023 से शुरू
Ola S1 AIR की डिलीवरी जुलाई 2023 से शुरू होगी। ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2, 3 और 4 किलोवॉट की बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा। सिंगल चार्ज में यह स्कूटर अलग-अलग 85, 125 और 165 km की रेंज देगा। इसमें कंपनी तीन राइडिंग मोड इको, नार्मल और स्पोर्ट्स देगी। 7.0 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन मिलेगा ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, सिर्फ 12 मिनट में होगा चार्ज
7.0 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन मिलेगी
स्कूटर की टॉप स्पीड 85 kmph होगी। फास्ट चार्ज से इस स्कूटर को 4.5 घंटे और सामान्य चार्जर से 6.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। स्कूटर में मूवओएस 3. (Ambien) 0 कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन मिलेगा। बाजार में यह धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरूआती कीमत 84999 रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By