---विज्ञापन---

अब छोटे शहर वालों को भी मिलेगी Ola की सर्विस, सामने आया ये बड़ा अपडेट

Ola Electric: भारत के छोटे शहरों में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे जा रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार, छत्तीसगढ़ में दुर्ग, कर्नाटक में बेलगाम, तुमकुर और हासन, केरल में एर्नाकुलम और तमिलनाडु में तिरुपुर जैसे छोटे स्थानों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की स्थिति 35% -60% तक है। ओला इलेक्ट्रिक के सीएमओ अंशुल खंडेलवाल ने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 15, 2023 18:56
Share :
Ola S1, ola electric, ev scooter, scooter under 80000
Ola S1

Ola Electric: भारत के छोटे शहरों में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे जा रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार, छत्तीसगढ़ में दुर्ग, कर्नाटक में बेलगाम, तुमकुर और हासन, केरल में एर्नाकुलम और तमिलनाडु में तिरुपुर जैसे छोटे स्थानों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की स्थिति 35% -60% तक है। ओला इलेक्ट्रिक के सीएमओ अंशुल खंडेलवाल ने कहा, ‘कोल्हापुर शीर्ष पांच प्रवेश बाजारों में से है, बेलगाम में 50% -60%, दुर्ग में 35% -40% और तिरुपुर में 30% है।’

उन्होंने कहा कि बेंगलुरू जैसे टॉप शहरों की तुलना करें तो वहां 45% -50% ई-स्कूटर लोगों के पास हैं, पुणे में 35% -40%, सूरत में 35% और जयपुर में 33% इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों के पास हैं। कुल मिलाकर, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक शीर्ष राज्य हैं, जहां ई-स्कूटर लोगों की पसंद हैं।

छोटे शहरों में होगा अच्छा विकास

खंडेलवाल ने कहा, ‘ओला इन केंद्रों का विस्तार कर रही है क्योंकि यह अगले दो महीनों में वह अपने नेटवर्क को 1,000 की संख्या तक ले जाने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी ने श्रीनगर में अपना 500वां अनुभव हेतु केंद्र शुरू किया है।’ कंपनी टीयर 2 और 3 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है, जहां एक अनुभव केंद्र खोलने की तैयारी है। उन्होंने कहा, ‘छोटे शहरों में हम महत्वपूर्ण वृद्धि देखते हैं।’

ओला का वर्तमान में ई-स्कूटर बाजार 40% का है। कंपनी अब अपनी बाजार हिस्सेदारी को 60% -70% तक बढ़ाने की सोच रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले महीने करीब 30,000 यूनिट्स सेल की और हम इस महीने 40,000-50,000 यूनिट्स का टारगेट कर रहे हैं।’

First published on: May 15, 2023 06:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें