---विज्ञापन---

Royal Enfield Himalayan की छुट्टी करने आई नई Yezdi Adventure, कीमत महज इतनी

Yezdi Adventure एक ऑफ रोडिंग बाइक है, जो भारत में लॉन्च हो गई है। इस बाइक की कीमत 2,09,900 रुपये से शुरू होती है। आइए जानते हैं क्या कुछ नया और खास है इसमें...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 31, 2024 15:44
Share :

Yezdi Adventure: ऑफ रोडिंग के लिए रॉयल एनफील्ड हिमालयन एक शानदार बाइक के रूप में जानी जाती है, लेकिन अब इसको कड़ी टक्कर देने के लिए Yezdi Adventure बाइक भारत में लॉन्च हो गई है। इस बार नए मॉडल में कंपनी ने कई अच्छे फीचर्स शामिल किए हैं। बाइक की कीमत 2,09,900 रुपये से शुरू होती है। इसमें नए कलर्स और अलग-अलग वेरिएंट मिलते हैं, यानी जो मॉडल आपकी जरूरत को पूरा करे, वही आप  चुन सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या कुछ खास और नया है, नई Yezdi Adventure में…

कीमत और फीचर्स

नई Yezdi Adventure की एक्स शोरूम कीमत 2,09,900 रुपये से लेकर 2,19,900 रुपये तक जाती है। इस बाइक को आप Tornado Black, Magnite Maroon, Wolf Grey और Glacier White कलर ऑप्शन में ख़रीद सकते हैं। इस बाइक में 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिसकी वजह से खराब रास्तों पर यह आसानी से निकल जाएगी।

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं टर्निंग और लॉन्ग ट्रेवल के दौरान इस बाइक पर थकान न हो, इसलिए इसकी हैंडलिंग को बेहतर बनाया गया है। इस बाइक में नया sump guard लगाया है, जिससे ऑफ रोडिंग के दौरान कीचड़ या धूल-मिट्टी इंजन में नहीं जाती। इस फीचर की वजह से इंजन दुरुस्त और बढ़िया रहता है।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

बाइक में 334cc का इंजन लगा है, जो 29.6PS की पावर और  29.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने इसके exhaust को थोड़ा-सा अपडेट किया है, ताकि बाइक की परफॉरमेंस में कोई दिक्कत न हो। इस बाइक के डिजाइन को थोड़ा-सा नया टच दिया गया है।

रॉयल एनफील्ड हिमायन से होगा मुकाबला

नई Yezdi Adventure का सीधा मुकाबला हिमालयन से होगा। इस बाइक की कीमत 2.85 लाख रुपये से शुरू होती है। इतना ही नहीं, बाइक में डिजिटल कंसोल मीटर मिलेगा। इसमें एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें स्पिप्ट सीट के साथ मोटर टायर दिए गए हैं। यह बाइक लॉन्ग रूट पर आरामदायक सफर देगी। इसमें बड़ा हैंडलबार और स्टाइलिश फ्रंट लुक मिलता है। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें:  नई कार पर 4.10 लाख रुपये बचाने का आज आखिरी दिन! ऐसे उठा सकते हैं बेस्ट डील

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Jul 31, 2024 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें