---विज्ञापन---

34km की माइलेज, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, 11 नवंबर को आ रही है मारुति की ये कार

New Maruti Dzire: मारुति सुजुकी डिजायर का फेसलिस्ट मॉडल 11 नवंबर को लॉन्च होगा, लॉन्च से पहले ही इसकी माइलेज से लेकर सेफ्टी रेटिंग का भी खुलासा हो गया है। इतना ही नहीं कार की बुकिंग्स भी शुरू हो चुकी है।

Edited By : Bani Kalra | Nov 9, 2024 05:30
Share :

Maruti Dzire scores 5-star safety rating: SUV सेगमेंट के दौर में मारुति सुजुकी 11 नवंबर को अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर (Dzire) को भारत में एक बात फिर लॉन्च करने जा रही है। वैसे डिजायर अब फैमिली क्लास से ज्यादा टैक्सी में ज्यादा इस्तेमाल होती है। डिजाइन के मामले में भी डिजायर ने ना पहले इम्प्रेस किया और ना ही अब ये इम्प्रेस कर रही है। लॉन्च से पहले इसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं। मारुति पूरी कोशिश में है कि किसी भी तरीके से ये कार हिट हो जाए, और इसके लिए कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसका G-NCAP ने Crash Test करवा लिया है। अब बड़ी बात ये है कि आज तक डिजायर को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग नहीं लेकिन इस बार डिजायर 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त कर चुकी है। इस टेस्‍ट के बाद नई Maruti Dzire 2024 को सेफ्टी में कितने अंक हासिल हुए हैं आइये जानते हैं।

---विज्ञापन---

Dzire का हुआ Crash Test

लॉन्‍च से पहले ही नई मारुति सुजुकी डिजायर को ग्लोबल NCAP की ओर से Crash Test किया गया है। G-NCAP की वेबसाइट के मुताबिक Maruti Dzire 2024 की जिस यूनिट का टेस्‍ट किया गया है उसे भारत के लिए बनाया गया है। नई Dzire को अलग-अलग एंगल में Crash Test किया गया। जिसके बाद इसे सेफ्टी के मामले में इसे 5 स्टार मिले अंक हासिल हुए हैं। खास बात यह है कि यह कंपनी की पहली ऐसी गाड़ी है जिसे सुरक्षा के लिए पूरे 5 अंक दिए गए हैं। Maruti Dzire के Crash Test के बाद इसे व्‍यस्‍कों के लिए 34 में से 31.24 अंक हासिल हुए हैं। वहीं बच्‍चों की सुरक्षा में भी इसे 49 में से 39.20 अंक दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

सेफ्टी फीचर्स

मारुति सुजुकी की नई डिजायर की बॉडी कितनी मजबूत है इस बार में हम आपको कोई जानकरी नहीं दे सकते और ना ही किसी अन्य मीडिया रिपोर्ट्स पर हम यकीन कर सकते हैं जब तक कि हम खुद इस गाड़ी को टेस्ट नही कर लेते। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर में स्‍टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलते हैं, इसके अलावा इसमें EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टमम, 3 पॉइंट्स सीट बेल्ट, सुजुकी हार्टेक्‍ट बॉडी, ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

बुकिंग्स शुरू

नई डिजायर की आधिकारिक तौर पर बुकिंग्स शुरू हो चुकी है, इसे 11,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए बुक करवाया जा सकता है। 11 नवंबर 2024 को नई डिजायर को लॉन्‍च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  6 लाख से कम कीमत वाली इन कारों में 7 लोग करेंगे सफर, 27km का मिलेगा माइलेज

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 09, 2024 05:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें