---विज्ञापन---

ऑटो

बिक्री में अव्वल, सेफ्टी में फ्लॉप हैं ये कारें! लिस्ट में मारुति से लेकर हुंडई शामिल

Unsafe cars: भारत में छोटी कारों की बिक्री खूब होती है। बजट सेगमेंट में आने वाली कारों में बेहतर माइलेज, फीचर्स, और अच्छी परफॉरमेंस भी मिलती है, लेकिन यही कारें सेफ्टी में दम तोड़ देती हैं.. यहां हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 16, 2025 14:48

Unsafe cars in India: आजकल कारों में सेफ्टी को लेकर खूब बातें हो रही हैं। कार कंपनियां सेफ्टी फीचर्स भर-भर कर दे रही हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी कारें हैं जो बिक्री में अव्वल हैं लेकिन सेफ्टी में बुरी तरह से फ्लॉप हो गई हैं। इस मामले में मारुति सुजुकी और हुंडई की कारें निराश करती हैं। इस समय इन दोनों निर्माताओं की कारें खूब बिकती हैं लेकिन सेफ्टी के ममाले में फ्लॉप साबित होती हैं। यहां हम आपको तीन ऐसी कारों के वारे में जानकारी दे रहे हैं जो क्रैश तेत में बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी हैं।

Maruti Wagon R

---विज्ञापन---

Maruti WagonR (1 स्टार रेटिंग)

मारुति सुजुकी वैगन आर बिक्री के मामले में देश की No.1 कार है। लेकिन सेफ्टी के मामले में यह कार बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है। जी हां ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में यह कार बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। लेकिन फिर भी लोग इस कार को जमकर खरीद रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि कंपनी इस कार को सेफ बनाने के लिए कुछ भी काम नहीं कर रही है। एडल्ट सेफ्टी में इसे 1 स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी में इसे Zero स्टार रेटिंग मिली है। यह कार एक्सीडेंट होने पर आपको और आपकी फैमिली को सुरक्षित नहीं रख पाएंगी।

Grand i10 NIOS Corporate

---विज्ञापन---

Hyundai Grand i10 Nios (2 स्टार रेटिंग)

हुंडई ग्रैंड आई 10 एक बेहतरीन कार है, यह अपने सेगमेंट की सबसे आरामदायक कार है और इसमें लगा इंजन भी निराह होने का कोई मौका नहीं देता। सिटी ड्राइव से लेकर हाईवे पर यह कार जमकर चलती है। लेकिन ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग मिली है। यह कार एक्सीडेंट होने पर आपको और आपकी फैमिली को सुरक्षित नहीं रख पाएंगी। उम्मीद है कंपनी इस कार की सेफ्टी पर ध्यान दे।

Renault Kiwid (2 स्टार रेटिंग)

Renault Kiwid  अपने डिजाइन की वजह से ग्राहकों को खूब पसंद तो आई लेकिन सेफ्टी के मामले में यह कार बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो है।  इतना ही नहीं इसका इंजन भी परफॉरमेंस के मामले में कुछ खास नहीं है। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग मिली है। इसकी बिक्री भी लगातार गिर रही है। अगर आप अपनी और अपने परिवार की सेफ्टी चाहते है तो kwid को खरीदे से बचें।

यह भी पढ़ें: Next Gen Wagon R: हाइब्रिड और फ्लेक्स फ्यूल के साथ आएगी नई वैगन आर, सामने आई जानकारी

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 16, 2025 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें