Unsafe cars in India: आजकल कारों में सेफ्टी को लेकर खूब बातें हो रही हैं। कार कंपनियां सेफ्टी फीचर्स भर-भर कर दे रही हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी कारें हैं जो बिक्री में अव्वल हैं लेकिन सेफ्टी में बुरी तरह से फ्लॉप हो गई हैं। इस मामले में मारुति सुजुकी और हुंडई की कारें निराश करती हैं। इस समय इन दोनों निर्माताओं की कारें खूब बिकती हैं लेकिन सेफ्टी के ममाले में फ्लॉप साबित होती हैं। यहां हम आपको तीन ऐसी कारों के वारे में जानकारी दे रहे हैं जो क्रैश तेत में बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी हैं।
Maruti WagonR (1 स्टार रेटिंग)
मारुति सुजुकी वैगन आर बिक्री के मामले में देश की No.1 कार है। लेकिन सेफ्टी के मामले में यह कार बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है। जी हां ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में यह कार बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। लेकिन फिर भी लोग इस कार को जमकर खरीद रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि कंपनी इस कार को सेफ बनाने के लिए कुछ भी काम नहीं कर रही है। एडल्ट सेफ्टी में इसे 1 स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी में इसे Zero स्टार रेटिंग मिली है। यह कार एक्सीडेंट होने पर आपको और आपकी फैमिली को सुरक्षित नहीं रख पाएंगी।
Hyundai Grand i10 Nios (2 स्टार रेटिंग)
हुंडई ग्रैंड आई 10 एक बेहतरीन कार है, यह अपने सेगमेंट की सबसे आरामदायक कार है और इसमें लगा इंजन भी निराह होने का कोई मौका नहीं देता। सिटी ड्राइव से लेकर हाईवे पर यह कार जमकर चलती है। लेकिन ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग मिली है। यह कार एक्सीडेंट होने पर आपको और आपकी फैमिली को सुरक्षित नहीं रख पाएंगी। उम्मीद है कंपनी इस कार की सेफ्टी पर ध्यान दे।
Renault Kiwid (2 स्टार रेटिंग)
Renault Kiwid अपने डिजाइन की वजह से ग्राहकों को खूब पसंद तो आई लेकिन सेफ्टी के मामले में यह कार बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो है। इतना ही नहीं इसका इंजन भी परफॉरमेंस के मामले में कुछ खास नहीं है। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग मिली है। इसकी बिक्री भी लगातार गिर रही है। अगर आप अपनी और अपने परिवार की सेफ्टी चाहते है तो kwid को खरीदे से बचें।
यह भी पढ़ें: Next Gen Wagon R: हाइब्रिड और फ्लेक्स फ्यूल के साथ आएगी नई वैगन आर, सामने आई जानकारी