---विज्ञापन---

दिल्ली से जाना हो लद्दाख तो ये बेस्ट क्रूजर बाइक्स बन सकती है आपकी पसंद, कीमत 1.49 लाख से शुरू

Most comfortable bikes: अगर आप रेगुलर बाइक से लम्बी ट्रिप करते हैं और एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जिसमें पावरफुल इंजन के साथ आरामदायक राइड भी मिले तो यहां हम आपके लिए बजाज और टीवीएस की दो ऐसी शानदार बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपकी ट्रिप को मजेदार बना सकती हैं...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 12, 2024 12:28
Share :

Bikes for long Ride: अब लोग बाइक से ही वीकेंड पर लॉन्ग राइड पर निकल पड़ते हैं। लेकिन ये भी है कि हर बाइक से लंबी यात्रा नहीं की जा सकती। छोटी दूरी और लंबी दूरी के लिए अलग-अलग बाइक्स इस समय बाजार में मौजूद हैं। आमतौर पर बड़े इंजन वाली बाइक्स लंबी दूरी के लिए परफेक्ट साबित होती हैं क्योंकि पावर सॉलिड मिल जाती है और सीट काफी आरामदायक रहती है।

साथ ही साथ बाइक की सीट और हैंडल की दूरी को इस तरह से सेट किया जाता है ताकि काफी देर बाइक चलाने पर भी थकान नहीं होती। बाजार में इस तरह की कुछ बाइक्स इस समय  मौजूद हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो छोटी दूरी के साथ लम्बी दूरी के लिए भी परफेक्ट हैं…

---विज्ञापन---

TVS Ronin

  • कीमत: 1.49 लाख रुपये से शुरू

टीवीएस की रोनिन अपनी शानदार राइड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। बाइक का डिजाइन बेहद प्रीमियम है। इसमें दमदार इंजन के साथ बढ़िया हैंडलिंग मिलती है। इस बाइक में 225cc का इंजन लगा है जो सिटी और हाईवे पर बढ़िया प्रदर्शन करता है।

---विज्ञापन---

TVS Ronin का डिजाइन आकर्षित करता है। यह रेट्रो स्टाइल में है। इस बाइक को नई चेसिस पर तैयार किया गया है। इस बाइक की बिल्ड क्वालिटी दमदार है। यह सिंगल-टोन और डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस बाइक में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है और इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। बाइक में नई LED हेडलाइट, फुली डिजिटल राउंड इंस्ट्रूमेंटल स्पीडोमीटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे दिए गये हैं।

सेफ्टी के लिए बाइक में डुअल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की खूबी मिलती है। आरामदायक राइड के लिए बाइक के फ्रंट में USD फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाये गये हैं। इसकी राइड क्वालिटी, हैंडलिंग और पावर बेहतर है। हैवी ट्रैफिक में भी आप इस बाइक को आसानी से हैंडल कर सकते हैं।

TVS Ronin
इंजन 225.9cc
पावर 20.4 PS
टॉर्क 19.93Nm
गियर 5 स्पीड
ब्रेक एंड टायर्स
फ्रंट ABS, 300 mm disc
रियर ABS, 240 mm disc
फ्रंट 110/70-17 Radial
रियर 130/70-17 Radial
वजन 159 kg
फ्यूल टैंक 14 लीटर

TVS Ronin में लगा है 225.9cc का इंजन वाकई दमदार है। इसकी टॉप स्पीड 120 kmph है। इसमें 17 इंच के टायर्स दिए गये हैं। बाइक का वजन केवल 159 किलोग्राम है। सिटी और हाइवे पर यह बाइक बेहतर प्रदर्शन करती है। लेकिन इसका हैंडलबार थोड़ा हैवी फील देता है। हाई स्पीड पर इसे चलाना वाकई मजेदार बनता है। ब्रेकिंग के लिहाज से बाइक ठीक लगी। बाइक की सीट काफी सॉफ्ट है और ऐसे में इस पर बैठकर लम्बी दूरी पर कोई दिक्कत नहीं होती।

Bajaj Dominar 400

  • कीमत: 2.31 लाख रुपये

बजाज ऑटो की डोमिनार  400 को खास लम्बी दूरी के लिए डिजाइन किया गया है। बाइक के फ्रंट में USD फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिये गये हैं। खास बात ये है कि यह बाइक फैक्ट्री फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज के साथ आती है जिसमें लंबा वाइजर, हैंडगार्ड, इंजन बैश प्लेट, लेग गार्ड, कैरियर और बैक स्टॉपर मिलते हैं। इस बाइक में आप आपना लगेज आसानी कैरी कर सकते हैं।

इंजन की सेफ्टी के लिए इस बाइक में  मेटल स्कीड प्लेट और इंजन बैश प्लेट दिया है। राइडर की सहूलियत के लिए बाइक में लेग गार्ड, नैविगेशन सपोर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक की राइड क्वालिटी और हैंडलिंग काफी अच्छी है।

Bajaj Dominar 400
इंजन 373.3cc
पावर 29.4 PS
टॉर्क 35 Nm
गियर 6 स्पीड
ब्रेक एंड टायर्स
फ्रंट ABS, 320 mm disc
रियर ABS, 230 mm disc
फ्रंट 110/70-17 Radial
रियर 150/70-17 Radial
वजन 193 kg
फ्यूल टैंक 13 लीटर

इस बाइक का डिजाइन थोड़ा स्पोर्टी और थोड़ा रेट्रो आकर्षित करता है। यह रेट्रो स्टाइल में है। इसकी सॉलिड बिल्ड क्वालिटी आपको पसंद आएगी। यह सिंगल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। डोमिनार  400 का डिजाइन काफी हद तक इम्प्रेस करता है। सबसे खास इसकी सीट है। इस बाइक पर बैठकर आपको ठीक बैसा ही फील होगा जैसा कि आप किसी सोफे पर बैठते हैं।

इसमें लगा 373.3cc का इंजन 40PS की पावर और 35Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। बाइक का वजन केवल 193 किलोग्राम है। सिटी और हाइवे पर यह बाइक बेहतर प्रदर्शन करती है। लेकिन स्लो स्पीड में यह थोड़ा हैवी फील देती है।

दोनों बाइक्स की कीमतों में काफी अंतर है। ये दोनों ही काफी शानदार बाइक्स हैं। अब जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं।सिटी से लेकर लॉन्ग राइड के लिए आप इन्हें चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO Vs Maruti Brezza: किसका बेस वेरिएंट है वैल्यू फॉर मनी? जानें

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Jun 12, 2024 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें