---विज्ञापन---

ऑटो

449km की रेंज के साथ MG Windsor EV PRO भारत में ही लॉन्च, कीमत 17.49 लाख

सेफ्टी के लिए Windsor Pro में Level 2 ADAS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टमम, 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिकते हैं। इस कार में 52.9kWh LF बैटरी पैक मिलता है। फुल चार्ज में यह कार 449 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 6, 2025 13:40

MG Windsor Pro EV भारत में आज लॉन्च हो गई है। इस कार की कीमत 17.49 लाख रुपये में रखी गई है। यह मौजूदा विंडसर ईवी वैरिएंट लाइन-अप से ऊपर है। इसमें कुछ खास अपडेट्स किये गये हैं। एमजी के बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BSA ) प्रोग्राम का विकल्प चुनने वाले खरीदारों के लिए, विंडसर ईवी प्रो की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसमें बैटरी की लागत शामिल नहीं है। यह बेस्ट इन क्लास केबिन के साथ है और सेफ्टी के लिए भी इसमें कई जबरदस्त फीचर को शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

Level 2 ADAS

सेफ्टी के लिए Windsor Pro में Level 2 ADAS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टमम, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, और ESC जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस कार में 52.9kWh LF बैटरी पैक मिलता है। फुल चार्ज में यह कार 449 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। नई Windsor PRO में ग्राहकों  की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।  इसमें G-Jio इनोवेटिव कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म का अपग्रेड मिलेगा, जिसमें 100+ AI-पावर्ड वॉयस कमांड्स और रियल-टाइम नेविगेशन होगा।

खबर जारी है…

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 06, 2025 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें