MG Motor Electric Car: भारत के वाहन बनाने वाली कंपनियों में एमजी मोटर का नाम भी कोई नया नहीं है। SAIC ब्रिटिश कार ब्रांड अब भारत में अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से बाजार में पैर पसार रहे हैं और इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के भरमार है, तो पैसेंजर व्हीकल्स में भी ईवी के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ी है। बढ़ती डिमांड के साथ अधिकतर कंपनिया अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर काम कर रही है।
और पढ़िए – Triumph Bikes: ट्रायम्फ की Scrambler 900 और Speed Twin 900 बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
MG Motor India के एमडी राजीवचाबा ने एक मीडिया कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी लेकिन इसकी कोई भी जानकारी साझा नहीं की। चाबा ने आगे ये भी कहा कि भारत में हर महीने करीब 3,000 से 4,000 लोग इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं। उनकी राय में, यह एक पॉजिटिव ट्रेंड है, और ऐसा लगता है कि वाहन निर्माता इसका फायदा उठाने का लक्ष्य बना रहा है। गौरतलब है कि अभी भारत में इसकी ZS इलेक्ट्रिक कारें बिकती है। आपको ये भी बता दें कि आने वाली इस Electric Car की कीमत 12 से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार MG4 को MG Motor ने हाल में पेश किया था और इसकी बिक्री जल्द ही वैश्विक स्तर पर शुरू होने वाली है ये एक किफायती इलेक्ट्रिक कार हैं और इसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक हैचबैक का लक्ष्य अगले साल लगभग 1,50,000 यूनिट्स बेचने का है। सिंगल चार्ज में ये 452 km दौड़ने का दावा रखती है। इलेक्ट्रिक कार 51 kWh और 64 kWh इन दो अलग अलग बैटरी विकल्पों में ये आपको देखने को मिलेगी।
और पढ़िए –कार मालिक अब ना हो परेशान! Car Service कराने के लिए हम से जानें ये Best Options
लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें में उछाल की वजह से ग्राहक Electric Vehicles की और बढ़ रहे है। अब इसी सेगमेंट में चाहे टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स या पैसेंजर व्हीकल्स, इनकी मांग सातवें आसमान पर है। कंपनी भी अब
अपनी उत्पाद क्षमता को देखते हुए तेजी से मांग को पूरा कर रही है। कहीं ना कहीं Electric Vehicles की प्रतिस्पर्धा में Electric Vehicles कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स इनमें दे रही है, जिससे ग्राहकों का रूझान बना रहे।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें