---विज्ञापन---

Triumph Bikes: ट्रायम्फ की Scrambler 900 और Speed Twin 900 बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Triumph Bikes: भारतीय बाजार में Triumph  ने अपनी दो धांसू बाइक Scrambler 900 और Speed Twin 900 को लॉन्च कर दी है, सबसे बड़ी बात ये दोनों बाइक्स पॉवरफुल इंजन 900 CC के साथ आयी है। Speed Twin 900 के कलर ऑप्शन्स की बात करें तो ये 3 रंगों में मार्केंट मे उपलब्ध है, जो […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Jul 29, 2022 14:30
Share :

Triumph Bikes: भारतीय बाजार में Triumph  ने अपनी दो धांसू बाइक Scrambler 900 और Speed Twin 900 को लॉन्च कर दी है, सबसे बड़ी बात ये दोनों बाइक्स पॉवरफुल इंजन 900 CC के साथ आयी है। Speed Twin 900 के कलर ऑप्शन्स की बात करें तो ये 3 रंगों में मार्केंट मे उपलब्ध है, जो मैट आयरनस्टोन, जेट ब्लैक और मैट सिल्वर आइस में ग्राहकों को मिलेगी। आपको ये भी बता दें कि ट्रायम्फ की Scrambler 900 और Speed Twin 900 इन्हीं के मॉडल्स के रीबैज वर्जन है। इन रिबैज्ड मॉडल्स में एक नई पेंट स्कीम और साइड पैनल पर नई बैजिंग देखने को मिलेगी और Scrambler 900 के मैट खाकी, ऑप्शंस जेट ब्लैक और कार्निवल रेड/जेट ब्लैक में बाजार में उपलब्ध होगी। साथ ही इसमें फोर-पिस्टन वाला डिस्क ब्रेक भी इसमें मिलेगा

और पढ़िए –कार मालिक अब ना हो परेशान! Car Service कराने के लिए हम से जानें ये Best Options

---विज्ञापन---

Scrambler 900 और Speed Twin 900 की कीमतें

Scrambler 900 के मॉडल की कीमतें

>>>स्क्रैम्बलर 900 के जेट ब्लैक की कीमत 9.45 लाख रुपए रखी गई है।
>>>मैट खाकी की 9.58 लाख रुपए है।
>>>कार्निवल रेड/जेट ब्लैक की कीमत 9.75 लाख रुपए है।

---विज्ञापन---

Speed Twin 900 मॉडल की कीमतें

>>>Speed Twin 900 की कीमत 8.35 लाख रुपए
>>>मैट आयरनस्टोन की कीमत 8.48 लाख रुपए रखी गई है
>>>मैट सिल्वर आइस की कीमत 8.48 लाख रुपए है।

 

ये सभी एक्स शोरूम प्राइसेस है

और पढ़िए – Mahindra XUV400 EV: लॉन्चिंग से पहले दिखी महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर्स और कीमत

Scrambler 900 और Speed Twin 900 मे 900cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 64hpकी पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक रेंज पर की बात करें तो अपने ऑफ-रोड नेचर के कारण स्क्रैम्बलर 900 पर रेव रेंज थोड़ा ज्यादा डिलीवर होता है। दोनों मोटरसाइकिलों को स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही, इन बाइक्स में 12 लीटर वाला समान फ्यूल टैंक भी मिलता है।

 

 

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Jul 29, 2022 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें