---विज्ञापन---

ऑटो

4.99 लाख में आई नई MG Comet EV, नए फीचर्स साथ 230km की देगी रेंज

एमजी कॉमेट ईवी के 2025 मॉडल के Excite और Excite FC मॉडल में अब रियर पार्किंग कैमरा शामिल किया गया है। इस कार की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 20, 2025 15:31
MG Comet EV
MG Comet EV

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को अपडेट करके पेश किया है। 2025 MG Comet EV की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है। नई MG Comet 2025 और Comet BLACKSTORM एडिशन को 11,000 रुपये टोकन अमाउंट में बुक कर सकते हैं। अपडेटेड कॉमेट ईवी में 5 वेरिएंट में मिलेगी जिसमें Executive, Excite, Excite Fast Charge, Exclusive, और Exclusive Fast Charge शमिल हैं। अपडेटेड मॉडल में बैटरी को सर्विस के तौर पर इस्तेमाल करने का विकल्प भी है, जिसकी कीमत 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर है। डिजाइन, स्पेस और फीचर्स के मामले में यह कार काफी बेहतर मानी जाती है।

नए फीचर्स

एमजी कॉमेट ईवी के 2025 मॉडल के Excite और Excite FC मॉडल में अब रियर पार्किंग कैमरा शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें पावर फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही कॉमेट ईवी के नए Exclusive और Exclusive FC मॉडल में अब प्रीमियम लेदरेट सीटें शामिल कर दी गई हैं। इनमें 4-स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम लगा दिया गया है। फास्ट चार्जिंग वाले मॉडल में 17.4 kWh की बैटरी लगी है जो फुल चार्ज में 230 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है।

---विज्ञापन---
MG Comet EV

MG Comet EV

यह भी पढ़ें:  मर्सडीज मेबैक के लिए टॉप 5 बाजारों में शामिल हो सकता है भारत: Mercedes

सर्विस और ओनरशिप पैकेज

एमजी कॉमेट ईवी के साथ MG e-Shield का स्मार्ट ओनरशिप पैकेज ऑफर किया जा रहा है। इस पैकेज में  मेंटेनेंस और सर्विस कॉस्ट को कवर किया जाता है। 3-3-3-8 सर्विस पैकेज में ये चीजें शामिल हैं: 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वॉरंटी, 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस (RSA), 3 फ्री लेबर सर्विस (पहली 3 सर्विस) और 8 साल या 1 लाख 20 हजार किलोमीटर की बैटरी वॉरंटी। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार है और इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। सिटी ड्राइव के लिए यह परफेक्ट कार साबित हो सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  नया स्कूटर खरीदने से पहले देखें देश के टॉप 3 मॉडल, कीमत आपके बजट में

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 20, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें