---विज्ञापन---

ऑटो

Maruti Victoris Price: मारुति विक्टोरिस की कीमतों का खुलासा, शानदार SUV में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, मिलेंगे 6 वेरिएंट

Maruti Victoris Price: मारुति ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और 6 वेरिएंट्स में विक्टोरिस एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमतों का खुलासा हो गया है. इसकी बुकिंग 22 सितंबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं कार में क्या है खास?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 15, 2025 20:34
Maruti Victoris Price Ex Showroom
मारुति ने विक्टोरिस SUV को लॉन्च कर दिया है.

Maruti Victoris Price: मारुति ने अपनी शानदार एसयूवी विक्टोरिस को 10.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 3 सितंबर को लॉन्च किया था, लेकिन तब कीमतों का खुलासा नहीं किया गया था. इसे भारत एनकैप के साथ ही ग्लोबल एनकैप टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. इसे 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग होंगे. कार 10 कलर में आएगी. इसकी कीमतों का भी खुलासा हो गया है. एसयूवी में कई नए फीचर दिए गए हैं. इसकी बुकिंग 22 सितंबर से शुरू होगी.

प्रीमियम कार जैसा इंटीरियर

SUV के लुक की बात करें तो यह काफी बोल्ड है और स्पोर्टी लुक देती है. इसमें 17 इंच के डुअल टोन अलॉय के साथ ही एलईडी DRL दिए गए हैं. इंटीरियर की बात करें तो यह किसी प्रीमियम कार जैसा लुक देती है. बड़ा टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक सिस्टम के साथ ही इसमें लेवल-2 ADAS फीचर दिया गया है. जिससे 10 से ज्यादा इंटेलीजेंट ड्राइवर असिस्ट फीचर मिलेंगे. इसी के साथ इसमें जेस्चर कंट्रोल के साथ एक स्मार्ट पावर्ड टेलगेट भी दिया गया है.

---विज्ञापन---

कितनी होगी माइलेज?

कार में तगड़ी माइलेज का दावा किया गया है. कंपनी ने 28.65 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया है. इससे यह कार अपनी क्लास में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार बन गई है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन है. इसी के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. विक्टोरिस की टक्कर होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर के साथ ही टाटा हैरियर और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी से होगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी Honda! क्या अलग और होगा खास?

कितना होगा बूटस्पेस?

रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्टोरिस में 373 लीटर का बूटस्पेस होगा. इसी के साथ सीएनजी कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बूट स्पेस सुरक्षित रहे. विक्टोरिस में अंडरबॉडी सीएनजी फ्यूल टैंक डिजाइन एड किया गया है.

ये भी पढ़ें: 64,000 तक की बचत का मौका, सस्ती हुई Maruti WagonR, यहां देखें हर वेरिएंट का डिस्काउंट

First published on: Sep 15, 2025 07:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.