---विज्ञापन---

ऑटो

26km का माइलेज, बिक्री में 39% की गिरावट, Maruti की इस 6 सीटर फैमिली कार से ग्राहकों ने बनाई दूरी

मारुति सुजुकी XL6 एक 6 सीटर MPV है, लेकिन ग्राहक इस गाड़ी से लगातार दूरी बना रहे हैं। पिछले महीने (जून 2025) की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो कंपनी ने इस गाड़ी की सिर्फ 2011 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3323यूनिट्स की बिक्री का था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 12, 2025 14:36

Maruti Suzuki XL6 अपने डिजाइन की वजह से यंग बायर्स को कभी ठीक से लुभा ही नहीं सकी। यह गाड़ी Ertiga की कामयाबी को कैश करने में सफल नहीं हो सकी। अब हाल ये है कि काफी समय से इस गाड़ी में कोई नया बदलाव देखने को नहीं मिला। अब लगातार इसकी बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं Ertiga की बिक्री में भी काफी समय से गिरावट दर्ज की जा रही है। बिक्री के मामले में XL6 के पिछला महीना कैसा रहा? आइये जानते हैं…

Maruti Suzuki XL6 की बिक्री में बड़ी गिरावट

मारुति सुजुकी XL6 एक  6 सीटर MPV है, लेकिन ग्राहक इस गाड़ी से लगातार दूरी बना रहे हैं। पिछले महीने (जून 2025) की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो कंपनी ने इस गाड़ी की सिर्फ  2011 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3323यूनिट्स की बिक्री का था। लगातार गिरती बिक्री के पीछे कंपनी की तरफ से कोई जवाब आया नहीं है। लेकिन बाजार से खबर है कि  ग्राहकों को इस गाड़ी में नयापन फील नहीं होता, वहीं इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा भी है जिसकी वजह से यह वैल्यू फॉर मनी नहीं है। अब लगातार गिरती बिक्री के चलते कहीं ऐसा ना हो कि कंपनी इसे बाजार से हटा दे.. खैर इसका पता जल्द ही चल जाएगा।

---विज्ञापन---

Ertiga की बात करें तो पिछले महीने यह सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV जरूरी रही है। लेकिन इसकी बिकी में 11% की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल जून में इस गाड़ी की 14,151 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 15,902 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। लेकिन Ertiga अभी भी काफी बेहतर पोजीशन में है और ऐसे में इसकी बिक्री फिलहाल जारी रहेगी।

कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki XL6 की एक्स-शोरूम कीमत 11.83 लाख रुपये से लेकर 14.99 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1.5L का पेट्रोल इंजन लगा है जो CNG ऑप्शन के साथ आता हैं  यह इंजन पेट्रोल मोड पर 21kmpl का माइलेज और CNG मोड पर 26km का माइलेज ऑफर करती है  इसमें  6 लोगों के बैठने की जगह दी गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या सच में बंद हो गई Bajaj Pulsar N150? वेबसाइट से भी हटाया

First published on: Jul 12, 2025 02:35 PM

संबंधित खबरें