Maruti Suzuki upcoming SUVs: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करने में लगी है। अब कंपनी अपनी दो नई SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सोर्स के मुताबिक मारुति एक नई 5-सीटर एसयूवी पर काम कर रही है। नया मॉडल मौजूदा ग्रैंड विटारा से नीचे आएगा, यानी इसकी कीमत कम हो सकती है। लेकिन इसका साइज़ लंबा हो सकता है। अब चूंकि यह किफायती होगी इसलिए इसे नेक्सा शोरूम की जगह एरिना चैनल के जरिये बेची जायेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया मॉडल कमर्शियल सेगमेंट में आएगा।
कैसा होगा इंजन
परफॉरमेंस के लिए नए मॉडल में ग्रैंड विटारा वाला 1.5-लीटर का माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। नए मॉडल का नाम “एस्कुडो” हो सकता है। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक फाइनल नाम का खुलासा नहीं हुआ है। जल्द ही इसके नाम का भी खुलासा हो सकता है।
कितनी होगी कीमत
उम्मीद जताई जा रही है कि नए मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। टेस्टिंग के दौरान इस गाड़ी को कई बार देखा जा चुका है, और तस्वीरों के हिसाब से इसके डिजाइन के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है कि नए मॉडल के डिजाइन में ग्रैंड विटारा और ई विटारा की झलक देखने को मिल सकती है।
प्रीमियम इंटीरियर
नए मॉडल के इंटीरियर में ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा की झलक देखने को मिलेगी। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की भी सुविधा मिलेगी। नए मॉडल में CNG वर्जन आने की भी उम्मीद है।
ई विटारा की तैयारी
इस साल फेस्टिव सीजन के आस-पास मारुति सुजुकी अपनी इलेक्ट्रिक विटारा को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे तीन ट्रिम में पेश किया जायेगा। नए मॉडल को 48.8 kWh पैक और 61.1 kWh बैटरी पैक के साथ लाया जायेगा। छोटी और लंबी दूरी के हिसाब से ये मॉडल तैयार किये जायेंगे।
500km की चार्ज
ई- विटारा सिंगल चार्ज में 500km तक की रेंज ऑफर कर सकती है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा BE 6, और हुंडईक्रेटा EV से होगा। मारुति की तरफ से अभी तक इस मॉडल की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सोर्स के मुताबिक इसे 18 लाख की शुरूआती कीमत में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: टाटा की सबसे सस्ती कार हुई महंगी, ग्राहकों की जेब होगी इतनी ढील