---विज्ञापन---

ऑटो

62000 रुपये तक महंगी हुई मारुति सुजुकी की कारें, जानें क्यों बढ़े दाम

मारुति सुजुकी इस साल तीसरी बार दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और ऑपरेशनल खर्चों के कारण गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया गया है। कंपनी की कारें 8 अप्रैल से 2,500 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 8, 2025 10:15

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बार फिर अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है। कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में इजाफा कर दिया है। मारुति सुजुकी की कारें 8 अप्रैल से 2,500 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं। इस साल यह तीसरी बार है जब मारुति सुजुकी की कारों की कीमत में  इजाफा हुआ है। नई कारों की कीमत में हो रहे इजाफे का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर असर पड़ रहा है। अगर आप मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जान लेते हैं कंपनी की कारें कितनी महंगी हुई हैं…

---विज्ञापन---

दाम बढ़ाने के पीछे क्या कारण

मारुति सुजुकी इस साल तीसरी बार दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और ऑपरेशनल खर्चों के कारण गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया गया है। कंपनी ने यह भी कहा कि हम लगातार लागतों को अनुकूलित करने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

मारुति सुजुकी वैगन आर खरीदने पर आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। इस कार की खरीद पर आपको 22500 रुपये तक ज्यादा खर्च करने होंगे। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा ग्रैंड वितारा की कीमत में 62,000 तक की बढ़ोतरी हुई है। कीमत की बात करें ग्रैंड विटारा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 11.19 लाख रुपये से शुरू होती है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स की कीमत 2,500 रुपये, डिजायर टूर एस की कीमत 3,000 रुपये और XL6 और अर्टिगा की कीमत में 12,500 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इतना ही नहीं वैगन आर की कीमत में 14,000 रुपये और ईको वैन की कीमत में 22,500 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है।

मारुति सुजुकी पहले ही दो बार कीमतों में इजाफा कर चुकी है, कंपनी ने इस साल फरवरी और जनवरी में गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इस दौरान अलग-अलग मॉडल की कीमतों में 1,500 रुपये से 32,500 रुपये तक का इजाफा किया गया था।

यह भी पढ़ें: 84km का माइलेज देगा देश का पहला CNG स्कूटर, अगले महीने होगा लॉन्च! जानें कीमत

First published on: Apr 08, 2025 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें