---विज्ञापन---

नई Dzire के बेस वेरिएंट में मिलते हैं ये 13 जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स, कीमत 6.79 लाख से शुरू

New Dzire features: नई डिजायर के बेस वेरिएंट LXI MT में ही आपको 13 शानदार फीचर्स मिल जाते हैं। अगर आप भी नई डिजायर खरीदने की सोच रहे हैं ये रिपोर्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 13, 2024 16:44
Share :

Maruti New Dzire features: मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई डिजायर को लॉन्च कर दिया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है। सेफ्टी में इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। इतना ही नहीं इसके बेस वेरिएंट LXI (MT) में ही आपको 13 शानदार फीचर्स मिल जाते हैं। अगर आप भी नई डिजायर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इस कार के डिजाइन से लेकर इंजन और सेफ्टी फीचर्स तक के बारे में जानकारी दे रहे हैं…

इंजन और पावर

नई मारुति डिजायर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 82 PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है।  कंपनी का दावा है कि कार में लगा यह नया इंजन शानदार परफॉरमेंस के साथ ज्यादा माइलेज भी ऑफर करता है।  डेली use के लिए यह कार निराश होने का मौका नहीं  देगी। इसे लंबी दूरी के लिए भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

डिजायर को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

नई डिजायर, मारुति की पहली कार है जिसे ग्लोबल NCAP Crash Test में 5 स्टार रेटिंग मिली है। नई  Dzire की जिस यूनिट का टेस्ट किया गया है उसे भारत के लिए बनाया गया है। नई Dzire को अलग-अलग एंगल में Crash Test किया गया। जिसके बाद इसे सेफ्टी के मामले में इसे 5 स्टार मिले अंक हासिल हुए हैं।

---विज्ञापन---

खास बात यह है कि यह कंपनी की पहली ऐसी गाड़ी है जिसे सुरक्षा के लिए पूरे 5 अंक दिए गए हैं। नई Dzire Crash Test के बाद, एडल्ट सेफ्टी के लिए 34 में से 31.24 अंक हासिल हुए हैं। वहीं चाइल्ड सेफ्टी में भी इसे 49 में से 39.20 अंक दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 6.49 लाख की ये कार बनी ग्राहकों की पहली पसंद, 33km का देती है माइलेज

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर में स्‍टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलते हैं, इसके अलावा इसमें EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यहां हम इसे बेस वेरिएंट में मिलने वाले टॉप 13 फीचर्स की लिस्ट यहां शेयर कर रहे हैं…

नई Dzire के टॉप 13 सेफ्टी फीचर्स

1. रियर डिफॉगर
2. इंजन इम्मोबिलाइजर
3. 6 एयरबैग्स
4. हाई-स्पीड वॉर्निंग अलर्ट
5. 3 प्वाइंट सीट बेल्ट
6. सीट बेल्ट रिमांइडर लैम्प एंड बजर
7. सुजुकी HEARTECTबॉडी
8. इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (EPS)
9. हिल होल्ड असिस्ट
10. एबीएस विद ईबीडी
11. रिवर्स पार्किंग सेंसर्स
12. ISOFix चाइल्ड सीट एंकरेज
13. फ्रंट सीट बेल्ट विद प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Honda Activa EV की कीमत से लेकर रेंज हुआ खुलासा

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 13, 2024 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें