---विज्ञापन---

Maruti की इस SUV पर आया 2.30 लाख का डिस्काउंट, Thar से है असली मुकाबला

दिसंबर महीने में Maruti Suzuki ने अपनी प्रीमियम SUV Jimny पर काफी अच्छा डिस्काउंट पेश किया है। अगर आप इस महीने इस SUV को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको काफी अच्छा डिस्काउंट इस पर मिलेगा।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 12, 2024 10:22
Share :

Maruti Suzuki Jimny discount: जब से भारत में मारुति सुजुकी की Jimny लॉन्च हुई है तब से इसकी बिक्री बहुत अच्छी नहीं रही। और इसका सबसे बड़ा कारण इसकी ज्यादा कीमत का होना है। डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक के मामले में भी jimny कुछ खास नजर नहीं आती और ना ही बहुत आरामदायक है। लंबी दूरी पर यह आपको थका सकती है। लगातर इसकी बिक्री गिर रही है। ऐसे में कंपनी सेल को बढ़ाने के लिए इस एसयूवी पर काफी बढ़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

दिसंबर महीने में Maruti Suzuki ने अपनी प्रीमियम SUV Jimny पर काफी अच्छा डिस्काउंट पेश किया है। अगर आप इस महीने इस SUV को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको काफी अच्छा डिस्काउंट इस पर मिलेगा। जिम्नी पर 2.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट काफी समय से चल रहा है। फेस्टिव सीजन में भी ऐसा ही डिस्काउंट दिया गया था पर ग्राहकों को लुभाने में असल रहा। Maruti Jimny 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में आती है। आइये जानते हैं इस SUV के फीचर्स के बारे में…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नई Toyota Camry भारत में हुई लॉन्च, कीमत 48 लाख रुपये, जानें क्या खास है इसमें

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो Jimny में 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर में यह 16.94 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करती है। यह 4 व्हील ड्राइव के साथ आती है। यह साइज़ में कॉम्पैक्ट है लेकीन बॉडी सॉलिड है। इसमें  स्पेस भी अच्छा मिल जाता है। मारुति सुजुकी चाहे कितना भी डिस्काउंट  दे पर इसकी बिक्री को बूस्ट मिलना कठिन नजर आ रहा है। अगर आपके पास बजट की समस्या नहीं है तो आप Jimny के बारे में विचार कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए Jimny में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD, 4 व्हील ड्राइव, EPS, ब्रेक असिस्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। Jimny में स्पेस ठीक-ठाक है। 5 लोग इसमें बैठ सकते हैं।

Maruti Suzuki Jimny suv car under 15 lakhs know price features mileage

Maruti Grand Vitara पर बड़ा डिस्काउंट

अगर आप मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा खरीदने की सोच रहे हैं तो इस महीने इस एसयूवी पर 1.03 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह वर्तमान में भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने कॉम्पैक्ट एसयूवी है। Maruti Grand Vitara की कीमत 10.99 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह है। सेफ्टी के लिए इसं गाड़ी में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें: Auto Expo 2025 में दिखेगी Maruti Swift Hybrid, 35km के पार जाएगी माइलेज

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 12, 2024 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें