---विज्ञापन---

ऑटो

62000 रुपये महंगी हुई Maruti की ये कार, 28km का देती है माइलेज

भारत में मारुति सुजुकी की कारों में 4% का इजाफा हुआ है, वहीं सबसे ज्यादा दाम कंपनी की ग्रैंड वितारा के बढ़े हैं। इस गाड़ी की कीमत में 62,000 तक की बढ़ोतरी हुई है। मारुति सुजुकी 3 महीने में तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 3, 2025 10:26

मारुति सुजुकी ने अप्रैल से अपनी कारों में 4% तक का इजाफा कर दिया है। दरअसल   नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया है। हर आल की तरह इस बार भी अप्रैल से नई गाड़ी खरीदना महंगा हो गया है। बढ़ती इनपुट लागत, ऑपरेशनल खर्च, रेगुलेटरी बदलाव और फीचर्स एडिशन की वजह से कार कंपनियों को वाहनों की कीमत में इजाफा करना पड़ा है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई हैं। अगर आप मारुति सुजुकी की ग्रैंड वितारा खरीदने जा रहे हैं तो अब आपको इस गाड़ी को घर लाने के लिए जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी होगी।

62,000 तक महंगी हुई ग्रैंड वितारा

भारत में मारुति सुजुकी की कारों में 4%  का इजाफा हुआ है, वहीं सबसे ज्यादा दाम कंपनी की ग्रैंड वितारा के बढ़े हैं। इस गाड़ी की कीमत में 62,000 तक की बढ़ोतरी हुई है। मारुति सुजुकी 3 महीने में तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इस साल जनवरी और मार्च में कारों की कीमत में 4% तक की बढ़ोतरी की थी। और अब अप्रैल में एक बार फिर कारें महंगी हो हो गई हैं। 3 महीने में कारों की कीमत में 12% तक इजाफा किया जा चुका है ।

---विज्ञापन---

maruti suzuki grand vitara,maruti suzuki, cars under 10 lakhs, petrol cars, cng cars, ev cars

कीमत और फीचर्स

कीमत की बात करें ग्रैंड विटारा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 11.19 लाख रुपये से शुरू होती है। ग्रैंड विटारा को देश में 26 सितंबर 2022 को लॉन्च ​किया गया था। इसमें लगी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इसका प्लस पॉइंट है। इसमें 1462 cc और 1490 cc दो इंजन ऑप्शन आते हैं जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क मिलता है। ये इंजन 20.58 और 27.97 kmpl तक की माइलेज ऑफर करते हैं।

---विज्ञापन---

6-एयरबैग से मिलेगी फुल सेफ्टी!

सेफ्टी के लिए मारुति ग्रैंड विटारा में 6-एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा आरामदायक सफ़र के लिए कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग,  एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। 5 लोग इसमें सफ़र कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ से भारत को होगा इतना नुकसान, अमेरिका को होगा फायदा!

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 03, 2025 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें