---विज्ञापन---

ऑटो

मारुति अर्टिगा को काफी टक्कर देगी Kia की नई फैमिली कार, इस दिन उठेगा पर्दा

अब एक बार फिर Kia Carens का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नए मॉडल को भारत में 8 मई को पेश करेगी। भारत में MPV सेगमेंट में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 28, 2025 12:51

मुताबिक कंपनी नए मॉडल को भारत में 8 मई को पेश करेगी। देश में मारुति अर्टिगा एक भरोसेमंद एमपीवी है और इसको बिक्री में पीछे छोड़ पाना अ भी तक किसी कार कंपनी के लिए संभव नहीं है। कुछ साल पहले Kia Carens ने कोशिश की थी, लेकिन बात बनी। लेकिन अब एक बार फिर Kia Carens का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नए मॉडल को भारत में 8 मई को पेश करेगी। भारत में MPV सेगमेंट में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है।

कितनी होगी कीमत

सोर्स के मुताबिक नई किआ कैरेंस की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति XL6 और टोयोटा रुमियन से होगा। अगर आप भी नई कैरेंस को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया इसमें देखने को मिलने वाला है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कर लो तैयारी! पूरी फैमिली के लिए आ रही हैं ये दो शानदार कारें, कीमत और फीचर्स हुए लीक

क्या होगा नया ?

नए मॉडल में DRLs सेटअप के साथ LED हेडलाइट्स, टेललाइट्स, DRLs सेटअप, नए अलॉय व्हील मिलेंगे। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, 8-स्पीकर बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा। नए मॉडल में 7 लोगों के बैठने की जगह मिलेगी। इसमें बेहतर स्पेस भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें इसमें वायरलेस चार्जिंग, 64-कलर  एम्बिएंट लाइटिंग और  स्मार्ट एयर प्यूरीफायर देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

3 इंजन ऑप्शन

नई कैरेंस में पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता रहेगा। इसमें 3 इंजन का ऑप्शन मिलेगा जिसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होंगे। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर की सुविधा उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: 35 लाख लोगों ने खरीदी ये बाइक, देखते ही देखते बन गई NO.1, होंडा शाइन को छोड़ा पीछे

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 28, 2025 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें