Maruti Suzuki e Vitara: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आगाज आज से हो गया है। सोर्स के मुताबिक कार कंपनियां इस बार EVs और हाइब्रिड पर फोकस करने वाली हैं। ऑटो एक्सपो के पहले दिन मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक e Vitara से पर्दा उठाने जा रही है। इस समय भारत में विटारा एक बेहद पॉपुलर मॉडल है, जिसका फायदा कंपनी इलेक्ट्रिक कार के रूप में उठाना चाहेगी। मारुति सुजुकी इसके प्रोडक्शन स्पेक वर्जन eVX कॉन्सेप्ट को भारत में हुए ऑटो एक्सपो में पहले ही पेश कर चुकी है। e Vitara की लम्बाई 4-मीटर से कम ही रहेगी।इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टाटा कर्व इलेक्ट्रिक और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से होगा। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया इसमें देखने को मिलने वाला है।
दो बैटरी ऑप्शन
बैटरी और रेंज की बात की जाए तो नई e Vitara में 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी पैक मिल सकते हैं, जिनकी रेंज 390km से 560 किलोमीटर तक जा सकती है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
5 लोगों के बैठने की जगह
नई e Vitara के डिजाइन को इसके पेट्रोल मॉडल से थोड़ा अलग रखा जाएगा। इसमें 2700 mm का व्हील बेस मिलेगा। e Vitara को हियरटेक्ट ई-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसके फ्रंट और रियर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं इसके टॉप-एंड वर्जन में 19-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
नई e Vitara का इंटीरियर एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगा और इसमें स्पेस भी अच्छा होगा। इसके अलावा इस मॉडल में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगा है। एक ट्विन स्क्रीन लेआउट है और एक नया ड्राइव सेलेक्टर भी दिया गया है। इलेक्ट्रिक विटारा में ‘ALLGRIP-e’ नाम का इलेक्ट्रिक 4WD सिस्टम भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से इसे ऑफ रोड पर भी आसानी से चलाया जा सकेगा।
मारुति e Vitara का प्रोडक्शन सुजुकी मोटर गुजरात में किया जा सकता है। इस गाड़ी की बिक्री Nexa सेल्स आउटलेट्स के साथ आ सकती है। कंपनी इसे 20 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें: अब Mahindra ला रही है नई हाइब्रिड SUV, ये होगा पहला मॉडल, मारुति से होगी कांटे की टक्कर