---विज्ञापन---

ऑटो

धड़ाम से गिरी मारुति की सस्ती 7 सीटर कार की बिक्री, 27km का देती है माइलेज

पिछले महीने ईको की कुल 9,340 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 10,771 यूनिट्स की बिक्री का हुआ था। वहीं FY 2025-26 में दौरान इस गाड़ी की 33,105 यूनिट्स की बिक्री हुई तो वहीं FY 2024-25 की कुल 33,791 यूनिट्स की बिक्री हुई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 5, 2025 21:27
Maruti Eeco
Maruti Eeco

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए पिछला महीना (जून) बिक्री के मामले में अच्छा नही रहा। मारुति की छोटी कार से लेकर प्रीमियम कार की बिक्री ने निराश किया। इतना ही कंपनी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार ईको (Maruti Eeco)की बिक्री भी गिर चुकी है। जबकि इसी साल मई में इसकी बिक्री थोड़ी बेहतर रही थी। आइये जानते हैं  उन कारणों के बारे में जिसकी वहज से ईको की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है।

---विज्ञापन---

 Maruti Eeco की गिरी बिक्री

पिछले महीने इस कार की कुल 9,340 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 10,771 यूनिट्स की बिक्री का हुआ था। वहीं FY 2025-26 में दौरान इस गाड़ी की 33,105 यूनिट्स की बिक्री हुई तो वहीं FY 2024-25 की कुल 33,791 यूनिट्स की बिक्री हुई।

---विज्ञापन---

iईको की खराब बिक्री के पीछे सबसे बड़े कारण ये हैं कि मारुति ने ईको को काफी समय से अपडेट नहीं किया है। यह अभी भी पुराने डिजाइन और फीचर्स पर चल रही है। दूसरी बात ये है कि ईको बिलकुल भी आरामदायक नहीं  है। भले ही इसमें सेफ्टी फीचर्स एड होते जा रहे हैं और उसी के साथ कीमत में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। ईको को अब अपडेट करने की जरूरत है।

Maruti Eeco price features mileage full details

इंजन की बात करें तो मारुति ईको की एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें स्पेस अच्छा मिल जाता है। 5/7 सीटर में यह उपलब्ध है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2L का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ग्राहकों के लिए इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है। 

ईको में लगा यह इंजन काफी दमदार है और हैवी वेट सहने की ताकत रखता है। पेट्रोल मोड पर यह कार 20 kmpl का माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg  का माइलेज ऑफ़र करती है। सेफ्टी के लिए ईको में एयरबैग्स के साथ ABS+EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक और स्लाइडिंग डोर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें: मारुति ने दिया 1.85 लाख तक का डिस्काउंट, ऑफर कुछ ही समय के लिए

First published on: Jul 05, 2025 09:23 PM

संबंधित खबरें