Maruti Fronx VS Honda Elevate: मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी न्यू जेनरेशन हैचबैक कार Fronx को लॉन्च किया है। वहीं, होंडा ने बीते दिनों अपनी धाकड़ एसयूवी Elevate से पर्दा उठाया था। आपके लिए इनमें से कौन सी गाड़ी लेना फायदेमंद रहेगा। आइए इस खबर में जानिए इन दोनों कार के फीचर और कीमत।
Maruti Fronx
कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह कार सीएनजी में भी ऑफर की जा रही है। Maruti Fronx की चौड़ाई 1765 mm की है, जो इसे अट्रैक्टिव लुक देती है। इस दमदार कार में 76 bhp की पावर जेनरेट होती है। इस स्टाइलिश कार के फ्रंट में नेक्स वेव ग्रील और क्रिस्टल ब्लॉक LED मिलता है। कार सड़क पर 98.5 Nm का टॉर्क देती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर
सीएनजी में यह कार 28.52 km per kg की माइलेज देती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। कार के पेट्रोल वर्जन में 22.89 kmpl की माइलेज मिलती है। Maruti Fronx शुरुआती कीमत 8.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलती है। इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर लगाया गया है।
Honda Elevate
कंपनी की यह 5 सीटर कार मैनुअल ट्रांसमिशन में मिलेगी। कार में 220 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है। Honda Elevate में 458 लीटर का बूट स्पेस है। कार की ऊंचाई 1650 mm की है। कार में 4 वेरिएंट मिलते हैं। इसमें 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। Honda Elevate में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो-इंमरजेंसी जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। Honda Elevate में 119.35 Bhp की पावर मिलती है। इसके पेट्रोल वर्जन में 16.92 kmpl की माइलेज है। कार जल्द ही लॉन्च होने वाली है। अनुमान है कि यह कार बाजार में शुरुआती कीमत 10 लाख एक्स शोरूम से लेकर 17 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी कार की डिलीवरी डेट और कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है।