Maruti Fronx: न्यू जेनरेशन को 10 लाख से कम कीमत में ऐसी कार चाहिए जो हाई माइलेज दे। जिसकी सर्विस कोस्ट कम हो और वह दिखने में ट्रेंडी हो। मारुति सुजुकी की ऐसी ही एक धांसू कार है Fronx. बीते कुछ माह पूर्व इसे लॉन्च किया गया था। जिसके बाद मार्केट में यह कार हाई डिमांड पर है।
Maruti Fronx CNG 28.52 km per kg की माइलेज
इंडिया ही नहीं साउथ अफ्रीका और दुबई में भी लोग इसकी डिमांड कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस जबरदस्त कार में सीएनजी और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। Maruti Fronx CNG 28.52 km per kg की माइलेज देती है इस स्टाइलिश कार में 1.2 लीटर जानदार इंजन मिलता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कार में 100 bhp की पावर
कार में 100 bhp की पावर मिलती है। जानकारी के अनुसार यह कार शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। Maruti Fronx में धाकड़ 6 स्पीड ऑटोमेटीक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार लंबाई में 3,995 mm की है, जो इसके लुक्स को अट्रैक्टिव बनाता है।
5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार
कंपनी की यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जिसमें सभी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। Maruti Fronx पावरफुल कार 98.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। यह कार Hyundai Venue, Tata Altroz और KIA Sonet को टक्कर देती है। कार का सीएनजी वर्जन शुरुआती कीमत 8.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम में आता है।
सेफ्टी के लिए रिवर्स पार्किंग सेंसर
कार में सेफ्टी के लिए रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट में दो और रियर में भी एयरबैग मिलते हैं। Maruti Fronx में 9 इंच स्मार्ट स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में बड़े अलॉय व्हील हैं और इसकी चौड़ाई 1,765 mm की है।
महज 9 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार
कार में फुल एलईडी कनेक्टेड आरसीएल लाइट दी गई हैं। Maruti FRONX में 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। Maruti Fronx CNG में 3 सिलेंडर इंजन है। कार की टॉप स्पीड 160 km/h की है। यह कार महज 9 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।