---विज्ञापन---

हाई क्लास Crossover होगी MG की ये नई कार, दमदार पावर और कीमत बस इतनी सी…

इस न्यू जनरेशन कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। ये कार 12 कलर ऑप्शन और 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ आएगी। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 26, 2024 16:57
Share :
MG Cloud EV
MG Cloud EV

MG Cloud Crossover EV car: हैचबैक और एसयूवी के बीच इंडियन कार बाजार में Crossover सेगमेंट की गाड़ियों में बड़ा गैप है। इस सेगमेंट में अब MG मोटर्स अपनी नई कार लेकर आने वाला है। क्रॉसओवर कार किसी हैचबैक की तरह लंबी और एसयूवी की तरह हाई एंड लुक देती है। MG की नई कार का नाम Cloud है और ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी। एमजी ने अपनी इस नई कार का पहला टीजर जारी किया है। अनुमान है कि ये कार सितंबर 2024 तक इंडिया में लॉन्च कर दी जाए, फिलहाल ये कार ग्लोबल मार्केट में आती है।

Crossover कार कैसी होती हैं?

क्रासओवर कार देखने में किसी हैचबैक की तरह लगती हैं, इन्हें मिड सेगमेंट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया होता है। हैचबैक के मुकाबले ये कार रियर से बड़े लेग स्पेस और हेड रूम के साथ आती हैं। पीछे से इनकी हाइट किसी बिग साइज एसयूवी की तरह हाई एंड होती है। क्रॉस ओवर कार एसयूवी कार से अलग होती हैं, इनमें रियर में हाई क्लास सेडान जैसे टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटो एसी जैसे फीचर्स होते हैं।

---विज्ञापन---

 

MG Cloud में मिलेंगे दो बैटरी ऑप्शन

ये न्यू जनरेशन कार होगी, जिसमें 37.9kWh और 50.6kWh दो बैटरी पैक मिल सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की ड्राइविंग रेंज का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 460 km तक चलेगी। कार की लंबाई 4.3 मीटर की होगी, जिससे कम जगह से इसे निकालना आसान होगा। यह हाई क्लास कार है, जिसमें डुअल कलर ऑप्शन, अलॉय व्हील और शॉर्क फिन एंटीना मिल सकता है।

MG Cloud EV का व्हीलबेस 2700 mm का मिलेगा

इस कार में 18 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे, जिससे ये हाई क्लास लुक देगी। कार में 2700 mm का व्हीलबेस मिल सकता है, जिससे कम जगह से इसे निकालना आसान होगा। एमजी मोटर्स यंगस्टर्स के लिए अपनी इस कार में 12 कलर ऑप्शन ऑफर करेगी। ये कार एलईडी हेडलाइट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा के साथ आएगी। कार में बॉडी कलर बंपर और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलेगा। इस कार में फ्रंट चार्जिंग पॉइंट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत 15 से 20 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जा सकती है। बाजार में ये कार tata nexon ev से मुकाबला करेगी।

MG Cloud EV में मिलेंगे ये फीचर्स

  • कार की चौड़ाई 1850 mm की होगी, जिससे ये बिग साइज लुक देगी।
  • कार में 1652 mm की हाइट मिलेगी, जिससे इसे हाई एंड लुक मिलेगा।
  • इस कार में 15.6 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो इसे लग्जरी लुक देगा।
  • इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • कार में 134 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क मिलेगा, जो इसे हाई स्पीड देगा।
  • फास्ट चार्जर से ये कार 30 मिनट और घरेलू चार्जर से 7 घंटे में फुल चार्ज होगी।

 

Tata Nexon EV 
Car Specifications
Fuel Type Electric
Transmission Automatic
Driving Range 325 Km
Max Motor Power 127 bhp
Max Motor Torque 215 Nm

Tata Nexon EV का बेस मॉडल 14.49 लाख

ये फैमिली कार है, जिसमें 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस आता है। कार में 40.5 kWh का दमदार बैटरी पैक दिया गया है, जो सड़क पर सिंगल चार्ज में 465 km की हाई ड्राइविंग रेंज देता है। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार महज 9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। यह कार डुअल कलर ऑप्शन, और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है।

 

ये भी पढ़ें: Maruti Ignis की कीमत पर मिल रही ये 2 SUV, 19 की माइलेज और तगड़े फीचर्स

ये भी पढ़ें: 22 kmpl की माइलेज, 4.69 लाख कीमत, ये है सबसे सस्ती स्पोर्ट्स लुक कार, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: कातिलाना अंदाज, हवा से करेगी Race, आ गई नई लोहा-लाट Xiaomi SU7, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:  Hybrid इंजन और 27 की माइलेज, Maruti की इस कार की कीमत 10.99 लाख

ये भी पढ़ें: क्यों डाउन हुई Mahindra Thar की Sale? 15 अगस्त के बाद बदल जाएगा इसका नाम और लुक

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 26, 2024 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें