---विज्ञापन---

ऑटो

पहली बार बुरी तरह गिरी Maruti Suzuki की इन दो कारों बिक्री, ग्राहकों ने बनाई दूरी

मारुति सुजुकी इस समय अपनी छोटी कारों की गिरती बिक्री से काफी परेशान हैं। Alto K10 और S-Presso की बिक्री पहली बार इतनी बुरी तरह से गिरी है कि यकीन कर पाना मुश्किल है।

Author Published By : Bani Kalra Updated: May 1, 2025 21:09

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस समय अपनी छोटी कारों की गिरती बिक्री से काफी परेशान हैं। Alto K10 और S-Presso की बिक्री पहली बार इतनी बुरी तरह से गिरी है कि यकीन कर पाना मुश्किल है। पिछले महीने इन कारों की 6,332 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल अप्रैल महीने में ही 11,519 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, ऐसे में इस बार ग्राहकों ने बुरी तरह से इन दोनों कारों को नकार दिया है। पिछले साल की तुलना में 5187 यूनिट्स कम बेचीं हैं। गिरती बिक्री का सबसे बड़ा कारण इन दोनों कारों की कीमत का ज्यादा होना है। अब ये दोनों कारें आम इंसान के बजट से काफी बाहर जा चुकी हैं। अब जिस कीमत में ये आती हैं उस कीमत में आप थोड़े पैसे मिलकर एक प्रीमियम कार खरीद सकता है। आइये जानते हैं इन दोनों कारों की कीमत और इंजन के बारे में..

---विज्ञापन---

Maruti Alto k10: कीमत और फीचर्स

Alto k10 में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जो एक लीटर में 25kmpl की माइलेज ऑफर करता है जबकि CNG मोड में यह कार 33.85 km की माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए कार में ABS+ EBD और ड्यूल एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। Alto k10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। Alto k10 का फेसलिफ्ट होना इसके फ्लॉप होने की भी एक बड़ी वजह है।

---विज्ञापन---

Maruti S-Presso

Maruti S-Presso: कीमत और फीचर्स

S-Presso में पावर के लिए 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। सिटी ड्राइव के लिए यह एक बेहतर कार है लेकिन हाईवे पर यह थका देती है। सेफ्टी के लिए कार में ABS+ EBD और ड्यूल एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। इस कार को आप CNG में भी खरीद सकते हैं। पेट्रोल मोड पर यह कार 25 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। CNG पर 33km की माइलेज देती है। S-Presso की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ला रही है सबसे स्टाइलिश हाइब्रिड कार, 30km के पार जाएगा माइलेज

First published on: May 01, 2025 01:02 PM

संबंधित खबरें