Mahindra XUV300 Facelift: इन दिनों बाजार में SUV गाड़ियों का क्रेज है। यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां अपने इस सेगमेंट को अपडेट कर रही हैं। इसी कड़ी में महिंद्रा अपनी क्यूट कार Mahindra XUV300 का नया अपडेट वर्जन लाने वाली है। हाल ही में इसका कैमोफ्लेज सड़क पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। फिलहाल कंपनी ने इसकी डिलीवरी डेट और लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है कि यह साल 2024 में इंडिया में पेश कर दी जाएगी।
यह बदलाव किए गए
Mahindra XUV300 के इस नए अपडेट वर्जन में फ्रंट और हेडलाइट में कुछ बदलाव किया जाएगा। इसकी रियर लाइट्स में भी चेंज किए जाने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने नए वर्जन से जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को हटा दिया है। जो यात्रियों के लिए बुरी खबर है। सेंसर पर चलने वाला यह सिस्टम अकसर चालक का ध्यान भटकने या फिर कार के आसपास किसी भी चीज के अधिक करीब आने पर अलर्ट जारी करता है।
पुराने के मुकाबले ज्यादा अट्रैक्टिव हेलडलैंप
नई कार में पुराने के मुकाबले ज्यादा अट्रैक्टिव हेलडलैंप और DRL मिलेंगे। इसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग और डिजिटल इंस्ट्रूमेट क्लस्टर दिया गया है। कार में नया गियर शिफ्टर और कम्फर्टेबल सीट डिजाइन मिलेगा। इसमें मैनुअल और ऑट्रोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाएंगे। कार में टर्बो इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। यह मिड सेगमेंट की बिग साइज एसयूवी कार है।
1497 cc तक का इंजन
बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet और Tata Nexon से है। यह 5 सीटर कार है। फिलहाल बाजार में मौजूद Mahindra XUV300 शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 14.76 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। इस कार में 257 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में 10 कलर ऑप्शन हैं और इसमें डुअल कलर का भी विकल्प है। कार के अलग-अलग ट्रिम में 1197 cc से लेकर 1497 cc तक का इंजन मिलता है। यह धाकड़ इंजन 108.62 से लेकर 128.73 bhp तक की पावर देता है। कंपनी इसमें 20.1 kmpl तक की माइलेज देने का दावा करती है। बताया जा रहा है कि इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अनुमान है कि नई कार शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर होगी।