---विज्ञापन---

ऑटो

November SUV Launch: इन 2 दिन में पेश होगी Mahindra की ये इलेक्ट्रिक SUVs, जानिए क्या होगा खास

महिंद्रा भारत में दो दिन के अंदर दो शानदार इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्च करने जा रही है. नया डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और लंबी रेंज के साथ ये दोनों गाड़ियां EV मार्केट में तहलका मचाने को तैयार हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 26, 2025 12:03
Mahindra
Image generated by Gemini AI.

Mahindra’s Upcoming Electric SUVs: अगर आप SUV के शौकीन हैं और इलेक्ट्रिक कारों में दिलचस्पी रखते हैं, तो नवंबर के आखिरी दिन आपके लिए बेहद खास होने वाले हैं. महिंद्रा आज और कल– दो दिनों में दो शानदार SUVs लॉन्च करने जा रही है, जो लुक, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में काफी खास होंगी. एक तरफ एक लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक SUV आ रही है, तो दूसरी तरफ कंपनी अपनी पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV उतारने वाली है. यानी साफ है- महिंद्रा फैंस के लिए ये हफ्ता किसी त्योहार से कम नहीं है.

महिंद्रा BE 6 Formula Edition: लिमिटेड एडिशन में मिलेगा रेसिंग का टेस्ट

महिंद्रा BE 6 पहले ही भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान बना चुकी है. अब कंपनी इसे एक नए अवतार में पेश करने जा रही है, जिसका नाम होगा BE 6 Formula Edition. यह एडिशन खास तौर पर Formula E रेसिंग से प्रेरित बताया जा रहा है. कंपनी इस मॉडल को 26 नवंबर को लॉन्च कर सकती है. यह एक लिमिटेड एडिशन होगा, यानी इसे हर कोई नहीं खरीद पाएगा और यही इसे और भी खास बनाता है.

---विज्ञापन---

LED लाइट से लेकर स्पोर्टी डिजाइन तक बदलाव

टीजर के मुताबिक, इस नए एडिशन में पुराने C-शेप DRLs की जगह अब ‘भौंह जैसी’ LED DRLs देखने को मिलेंगी, जो इसे सामने से बिल्कुल अलग पहचान देती हैं. पीछे की तरफ भी नए और स्लीक टेललैंप्स लगाए गए हैं. साथ ही कार के बाहर स्पोर्टी स्टिकर और अंदर कार्बन फाइबर जैसा फिनिश मिल सकता है, जिससे पूरा केबिन प्रीमियम और रेसिंग कार की फील देगा.

Orange रंग में आएगी ये SUV, भीड़ में अलग दिखने का मौका

महिंद्रा इस मॉडल को Bold Orange कलर में पेश कर सकती है, जो इसे बाकी SUVs से अलग बना देगा. जो लोग चाहते हैं कि उनकी कार लोगों की नजरों में तुरंत आए – उनके लिए ये एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. हालांकि डिजाइन के अलावा, फीचर्स और बैटरी ऑप्शन पुराने मॉडल जैसे ही रहने की उम्मीद है, यानी भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ नया स्टाइल मिलेगा.

---विज्ञापन---

महिंद्रा XEV 9S: कंपनी की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV

दूसरी बड़ी लॉन्च है महिंद्रा XEV 9S, जिसे कंपनी 27 नवंबर को पेश कर सकती है. यह महिंद्रा की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो फिलहाल अपने सेगमेंट में किसी से सीधे मुकाबले में नहीं होगी. यह गाड़ी उन परिवारों के लिए होगी, जो ज्यादा स्पेस, आराम और इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी एक साथ चाहते हैं.

फीचर्स ऐसे जो लग्जरी कारों को टक्कर दें

XEV 9S में आपको वो सारी चीजें मिलेंगी, जो आमतौर पर महंगी लग्जरी SUVs में देखने को मिलती हैं. इसमें Harman Kardon का साउंड सिस्टम, पावर्ड टेलगेट, तीन स्क्रीन वाला डिजिटल डैशबोर्ड, बॉस मोड वाली पावर सीट, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और आगे की तरफ फ्रंक (Front Trunk) भी मिलेगा. यानी यह सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि चलता-फिरता स्मार्ट घर जैसा अनुभव देगी.

डिजाइन में मिलेगा XUV700 जैसा अंदाज

डिजाइन की बात करें तो XEV 9S सामने से XEV 9e जैसी दिख सकती है, लेकिन पीछे की तरफ XUV700 जैसी टेललाइट्स देखने को मिलेंगी. हालांकि इसमें कनेक्टेड टेललैंप्स नहीं होंगे, लेकिन कुल मिलाकर लुक प्रीमियम और मजबूत होने वाला है.

बैटरी और रेंज: लंबी दूरी की चिंता खत्म

इस SUV में दो बैटरी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है- 69kWh और 79kWh. दोनों ही बैटरियां असल जिंदगी में 450 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होंगी. यानी एक बार चार्ज कर आप लंबा सफर बिना बार-बार चार्जिंग की टेंशन के तय कर सकते हैं.

महिंद्रा फैंस के लिए नवंबर बनेगा खास

महिंद्रा का यह कदम दिखाता है कि कंपनी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बड़ी छलांग लगाने को तैयार है. एक तरफ स्टाइलिश और लिमिटेड एडिशन BE 6 Formula Edition, दूसरी तरफ फैमिली फ्रेंडली XEV 9S- दोनों मिलकर महिंद्रा को EV बाजार में मजबूत स्थिति दिला सकते हैं. अगर आप नई इलेक्ट्रिक SUV खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये दो लॉन्च आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- घर पर ठीक करें कार के स्क्रैच और डेंट, जानें आसान तरीके जिनसे बचेंगे मैकेनिक के खर्चे

First published on: Nov 26, 2025 12:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.