Mahindra price hike: अगर आप इन दोनों महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई SUV ख़रीदने की सोच रहे हैं तो फिर जल्दी करें, क्योंकि कंपनी ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। 1 जनवरी से कंपनी की गाड़ियां 3% तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च को वजह बताया है। इस समय कंपनी के पास XUV 3XO, Bolero, Thar, Thar Roxx, Scorpio Classic, XUV 700, Marazoo और XUV 400 जैसी गाडियां मौजूद हैं। ऐसे में दिसंबर के इस महीने महिंद्रा का खरीदना आपको ना तो महंगा पड़ने वाला है बल्कि इस समय मिलने वाले डिस्काउंट का लाभ भी आप उठा सकते हैं।
Mahindra ने दिया 1.20 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
महिंद्रा ने भी इस महीने अपनी गाड़ियों पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया है। इस महीने बोलेरो पर 1.20 लाख रुपये, स्कॉर्पियो पर 50,000 रुपये और XUV700 पर 40,000 रुपये तक की बचत आप कर सकते हैं। इस डिस्काउंट का फायदा एक्सचेंज, कैश, कॉर्पोरेट, एक्सेसरीज और स्पेशल डिस्काउंट के तहत मिलेगा। अभी हाल ही में महिंद्रा ने भारत में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक SUV BE6E और XEV 9E को लॉन्च किया है जिनकी कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है और सिंगल चार्ज में ये 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करती हैं।
यह भी पढ़ें: Swift और Brezza की जगह लोगों की पहली पसंद बनी ये 7 सीटर कार, लेकिन सेफ्टी में रह गई कमजोर
मारुति सुजुकी ने भी बढ़ाए दाम
देश की सबसे बड़ी कार निर्मता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है।नए साल में मारुति की नई कार खरीदना 4% तक महंगा हो जाएगा। मॉडल के हिसाब से कीमतें कम और ज्यादा हो सकती हैं। ये इजाफा कारों के एक्स शोरूम कीमत पर लागू होगा। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि किन कारों पर कितना इजाफा होगा करने का ऐलान कर दिया है। नई कीमतें 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएंगी।कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च को वजह बताया है इस महीने मारुति सुजुकी अपनी कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कारों पर 83,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
Hyundai की कार खरीदना होगा महंगा
महिंद्रा और मारुति सुजुकी से ठीक पहले Hyundai ने भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। एक जनवरी 2025 से कंपनी की कारें 25,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी। इनपुट कॉस्ट, एक्सचेंज रेट का असर और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण ही कंपनी ने कारों को महंगा करने के निर्णय लिया है। इस साल जनवरी 2023 और अप्रैल 2024 में हुंडई ने कीमतें बढ़ाई थीं। जनवरी 2023 में, इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण सभी मॉडल्स की कीमतों में औसतन 1.5%-2% तक बढ़ोतरी की गई थी।
यह भी पढ़ें: Maruti ने दिया ग्राहकों को झटका! नए साल में महंगा होगा कार खरीदना