---विज्ञापन---

आज बुक होगी तो 18 महीने बाद मिलेगी ये SUV, ये दो ऑप्शन भी बन सकते हैं आपकी पसंद

Mahindra Thar Roxx की बढ़ती डिमांड के चलते इस पर अब लम्बा वेटिंग पीरियड हो गया है... अगर आप भी इस SUV को खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले ये जान लीजिये कितना है इस पर वेटिंग पीरियड

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 3, 2024 10:06
Share :

Mahindra Thar Roxx waiting period: महिंद्रा थार Roxx काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है। इस साल 15 अगस्त को इसे लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस 5 डोर SUV की बुकिंग शुरू होने के पहले घंटे में 1.76 लाख से अधिक ऑर्डर मिले।  लगतार इसे बुकिंग मिल रही है। महिंद्रा का कहना ही कि समय से पहले नई थार की डिलीवरी कर दी जाएगी, लेकिन ऑटो कार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक Thar Roxx की बढ़ती डिमांड के चलते इस पर अब लम्बा वेटिंग पीरियड हो गया है… अगर आप भी इस SUV को खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले ये जान लीजिये कि अगर आज आप नई थार को बुक करते है तो आपको ये जब तक मिलेगी…

---विज्ञापन---

18 महीने बाद मिलेगी Mahindra Thar Roxx

फिलहाल महिंद्रा Thar Roxx के AX5, AX7 L और MX5 वेरिएंट की डिलीवरी पूरे भारत में शुरू कर दिया है,जिसमें ज्यादातर यूनिट्स इसके मैन्युअल गियरबॉक्स वाली हैं। कुछ ग्राहकों को इन वेरिएंट के लिए 2024 के अंत से 2025 की शुरुआत तक की अस्थायी डिलीवरी टाइमलाइन मिल रही है।

जिन ग्राहकों ने आइवरी इंटीरियर के साथ थार रॉक्स 4WD का ऑप्शन चुना है, उन्हें अगले साल (2025)की शुरुआत से मध्य तक की अस्थायी डिलीवरी टाइमलाइन भी मिली है। वहीं रॉक्स 4WD का ऑप्शन चुना है और जिन्होंने 2WD वेरिएंट के टॉप मॉडल बुक किया है उन्हें 2025 के मिड से, और मई 2026 तक डिलीवरी मिलेगी। लेकिन महिंद्रा थार रॉक्स के कुछ वेरिएंट पर 18 महीने का इंतजार करना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

आइये जानते हैं Thar Roxx के फीचर्स

म्यूजिक लवर्स के लिए महिंद्रा थार रॉक्स में हर्मन कार्डन का साउंड सिस्टम लगा है। इसमें 9 स्पीकर्स, एक 12-चैनल डेडिकेटेड 560-वाट एम्प्लीफायर दिया है।  Thar Roxx  की सीटें बेहद आरामदायक हैं। पिछली सीट वाकई इम्प्रेस करती है। इतना ही नहीं आगे की दोनों सीटें  वेंटिलेटेड हैं। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर की सुविधा मिल रही है। नई Thar Roxx के ORVMs बड़े हैं और इसलिए आपको आसानी से बाहर का व्यूज एक दम साफ़ और क्लियर देख सकते हैं।

दो इंजन ऑप्शन

परफॉरमेंस के लिए इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 177PS की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन 6 स्पीड MT और 6 AT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इसमें  10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

Thar Roxx में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Mahindra Thar Roxx के लिए अगर आपको इंतजार करना पड़ रहा है तो आप Maruti Jimny और Force Gurkha के बारे में विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अगले 10 दिन में ये 4 नई कारें होंगी लॉन्च! लिस्ट में Maruti से लेकर Mercedes शामिल

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 03, 2024 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें