Mahindra Thar Roxx Star Edition Launched: Mahindra ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV Thar Roxx का नया और खास वर्जन लॉन्च कर दिया है – Mahindra Thar Roxx Star Edition. यह एडिशन उन लोगों के लिए लाया गया है जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ स्टाइल, प्रीमियम लुक और एक्सक्लूसिव फील चाहते हैं. ब्लैक-आउट थीम, नया कलर ऑप्शन और लग्जरी टच के साथ यह SUV अब पहले से ज्यादा प्रीमियम नजर आती है.
Star Edition का बेस और कीमत
Mahindra Thar Roxx Star Edition को टॉप-स्पेक AX7L वेरिएंट पर तैयार किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 16.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी के मुताबिक इसकी डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है.
वेरिएंट्स और उनकी कीमतें
Roxx Star Edition कुल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
- Petrol AT की कीमत 17.85 लाख रुपये,
- Diesel MT की कीमत 16.85 लाख रुपये,
- Diesel AT की कीमत 18.35 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम)

इंजन और परफॉर्मेंस
मैकेनिकल तौर पर यह SUV पहले जैसी ही रखी गई है. पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर MStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 177 PS पावर और 380 Nm टॉर्क जनरेट करता है. डीजल वर्जन में 2.2 लीटर MHawk टर्बो डीजल इंजन मिलता है. 4×4 वेरिएंट में यह इंजन 175 PS पावर और 370 Nm टॉर्क, जबकि RWD वर्जन में 152 PS पावर और 330 Nm टॉर्क देता है.
गियरबॉक्स और ड्राइव सिस्टम
डीजल इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. खास बात यह है कि Star Edition सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, इसमें 4×4 सिस्टम नहीं दिया गया है.
एक्सटीरियर में क्या बदला
Thar Roxx Star Edition में एक्सटीरियर लुक को ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है. इसमें ग्लॉस-ब्लैक ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील्स और C-पिलर पर खास Star EDN बैज दिया गया है. रेगुलर मॉडल की बॉडी-कलर्ड ग्रिल और डायमंड-कट व्हील्स की जगह यहां पूरा ब्लैक-आउट थीम देखने को मिलती है.

नया पेंट ऑप्शन
इस एडिशन के साथ Mahindra ने नया Citrine Yellow कलर भी पेश किया है. इसके अलावा यह SUV पहले से मौजूद Tango Red, Everest White और Stealth Black जैसे कलर ऑप्शन्स में भी उपलब्ध है.
इंटीरियर का नया अंदाज
केबिन में अब पूरा ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है. हल्के रंग की अपहोल्स्ट्री की जगह ब्लैक लेदरेट सीट्स मिलती हैं, जिनमें सुडे एक्सेंट्स दिए गए हैं. अंदर बैठते ही SUV ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी फील देती है.

फीचर्स की भरमार
फीचर्स के मामले में Star Edition, AX7 ट्रिम जैसा ही है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 19-इंच अलॉय व्हील्स, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, कूल्ड ग्लव बॉक्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 9-स्पीकर Harman/Kardon साउंड सिस्टम, 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Apple CarPlay/Android Auto, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर फोल्डेबल ORVM, USB-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट्स और कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से भी SUV मजबूत है. इसमें 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Mahindra Thar Roxx Star Edition उन ग्राहकों के लिए है जो दमदार SUV के साथ एक्सक्लूसिव लुक, प्रीमियम इंटीरियर और फुल-लोडेड फीचर्स चाहते हैं. ब्लैक-आउट डिजाइन, नया कलर ऑप्शन और लग्जरी टच इसे रेगुलर Thar Roxx से अलग पहचान देते हैं और इसे एक ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम SUV बनाते हैं.
ये भी पढ़ें- SUV और 4×4 ड्राइवर्स के लिए खुशखबरी, कॉन्टिनेंटल का नया ऑफ-रोड टायर CrossContact A/T2 भारत में लॉन्च










