अगर आप इन दिनों महिंद्रा की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। कंपनी इन दिनों अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने में लगी है। डीलर्स के पास अभी भी 2024 मॉडल्स का स्टॉक पड़ा हुआ है, जिसे क्लियर करने के लिए कंपन 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आपको पुराने स्टॉक से कोई दिक्कत नहीं है तो आप भारी डिस्काउंट पर महिद्ना की गाड़ी खरीद कर फायदा उठा सकते हैं।
डीलर्स इस समय XUV 3XO (2024) डीजल मैनुअल वेरिएंट MX3, MX3 प्रो और AX5 पर 70,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जबकि पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 40,000-60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा 2025 मॉडल पर सिर्फ 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके अलावा महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक SUV के बचे हुए 2024 स्टॉक पर आपको सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा। इस गाड़ी के EL प्रो फास्ट-चार्ज वेरिएंट पर 4 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि 2025 मॉडल पर 2.5 लाख रुपये की बचत का मौका मिल रहा है। इसके अलावा महिंद्रा बोलेरो के टॉप-एंड B6 ऑप्ट वेरिएंट के 2024 स्टॉक पर 1.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा बोलेरो नियो N10 पर 1.15 लाख रुपये का फायदा उठा सकते हैं।
वहीं महिंद्रा XUV700 (2024) के AX7 7S/AX7 L वेरिएंट पर इस महीने 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो-N (2024) के Z4 और Z6 वेरिएंट पर 85,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। अगर आप महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (2024) के S वेरिएंट को खरीदने जा रहे हैं तो आप 75,000 रुपये की बचत कर करने का मौका है। इसके अलावा महिंद्रा थार के 4WD पेट्रोल/डीजल (2024) 3-डोर वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ आप उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 6 लाख से कम में 34km का माइलेज देने वाली ये हैं सबसे किफायती CNG कारें