---विज्ञापन---

Land Rover Defender 130 हुई माइल्ड हाइब्रिड अवतार पेश, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ

Land Rover Defender 130 Launch Price in India: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लैंड रोवर ने अपनी नई कार डिफेंडर 130 को माइल्ड हाईब्रिड में पेश किया है। इस कार को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें दो पावरट्रेन हैं। लैंड रोवर की इस कार का मुकाबला टोयोटा की लैंड क्रूजर और बीएमडब्ल्यू […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 1, 2023 11:12
Share :
Land Rover Defender 130 Price, Land Rover Defender 130 mileage, auto news, baba ramdev
फाइल फोटो

Land Rover Defender 130 Launch Price in India: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लैंड रोवर ने अपनी नई कार डिफेंडर 130 को माइल्ड हाईब्रिड में पेश किया है। इस कार को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें दो पावरट्रेन हैं। लैंड रोवर की इस कार का मुकाबला टोयोटा की लैंड क्रूजर और बीएमडब्ल्यू एक्स7 एसयूवी से होगा। आगे हम इस कार में मिलने वाले खास फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

Land Rover Defender 130 Design

लैंड रोवर से इस कार को शानदार लुक देने के लिए इसमें 20 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील के साथ फुल साइज स्पेयर व्हील भी शामिल किया गया है। ये कार बाकी डिफेंडर मॉडल्स के मुकाबले 340mm लंबी है। इसके अलावा मैट्रिक्स एलईडी हैडलैंप्स, स्मोक्ड टेल लाइट्स भी दी गई हैं।

---विज्ञापन---

Land Rover Defender 130 Price

लैंड रोवर डिफेंडर 130 कार की कीमत की बात करें तो इसके एचएसई मॉडल की कीमत 1.30 करोड़ रुपये, एक्स मॉडल की कीमत 1.41 करोड़ रुपये, एचएसई डीजल मॉडल की कीमत 1.30 करोड़ रुपये और एक्स डीजल मॉडल की कीमत 1.41 करोड़ रुपये है।

और पढ़िए – Mahindra Bolero Neo Plus: अब भूल जाओगे फॉर्च्यूनर और इनोवा, मार्केट में धमाका करने आ गई यह कार

---विज्ञापन---

Land Rover Defender 130 Engine

इस कार में दो पावर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मिलता है। जिसमें पहला 3.0-L सिक्स-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 394bhp की पावर और 550Nm का उच्चतम टॉर्क पैदा करता है। और दूसरा डीजल इंजन जो अधिकतम 296बीएचपी की पावर और 600एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।

Land Rover Defender 130 Features

लैंड रोवर का 11.4-इंच प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार-प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, आर्मरेस्ट, सेंटर कंसोल, मेमोरी, एचयूडी, सराउंड-व्यू कैमरा, मेरिडियन-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम से लैस है। ये सिस्टम हीटिंग-कूलिंग फंक्शंस के साथ 14-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसी नई सुविधाओं से लैस है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 28, 2023 03:17 PM
संबंधित खबरें