---विज्ञापन---

Hero और TVS की इन बाइक्स की सेल हो रही धड़ाधड़, 80 की माइलेज और कीमत बस इतनी सी..

Hero Splendor Plus में 4 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस बाइक में कबांइड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो दोनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद करता है। वहीं, TVS Sport में कंपनी 80 kmpl की हाई माइलेज निकलने का दावा करती है।

Edited By : Amit Kasana | May 4, 2024 08:00
Share :
TVS Sport

100 cc petrol bikes under 80000 details in hindi: बाजार में किफायती कीमत वाली हाई माइलेज बाइक्स की डिमांड है। इस सेगमेंट में 100 सीसी बाइक्स तेज स्पीड के साथ धाकड़ माइलेज देती हैं। आइए आपको इस सेगमेंट की दो स्मार्ट मोटरसाइकिल Hero Splendor Plus और TVS Sport की कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Hero Splendor Plus

---विज्ञापन---

Hero Splendor Plus

इस बाइक में 97.2cc का इंजन मिलता है, जो सड़क पर हाई माइलेज के लिए 7.91 bhp की पावर पर 8,000 rpm जनरेट करती है।  इस बाइक को कंपनी 73,630 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। बाइक का टॉप मॉडल 78,028 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। हीरो की इस बाइक में 4 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस बाइक में कबांइड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो दोनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद करता है।

बाइक में 60 kmpl की माइलेज

बाइक में 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, जो लंबी दूरी के सफर पर हाई परफॉमेंस देता है। बाइक में 60 kmpl की माइलेज मिलती है, यह बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इस बाइक की मार्च 2024 में 2.86 लाख यूनिट की सेल हुई है। यह हाई स्पीड बाइक है, जो बड़ी हेडलाइट के साथ आती है।

---विज्ञापन---

TVS Sport

बाइक में 80 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। बाइक का बेस मॉडल 63,303 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। ये बाइक दो वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में आती है। बाइक में फ्रंट और रियर दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक आते है। यह धांसू बाइक सात कलर ऑप्शन में ऑफर की जा रही है। टीवीएस की यह सॉलिड बाइक 8.18 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस स्टाइलिश बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

सिंपल हैंडलबार और एलईडी डीआरएल

बाइक में 112 kg का वजन है, जिसे कोई भी इसे आसानी से चला सकता है। बाइक में सिंपल हैंडलबार, एलईडी डीआरएल और किक और सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है। मार्च 2024 में इस बाइक के 11934 यूनिट की सेल हुई थी। यह बाइक कम्फर्ट सीट साइज और हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Tata की इन कारों की कीमत 10 लाख से कम, क्यों लें मंहगी गाड़ियां? जब इनमें ही एडवांस फीचर्स

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 04, 2024 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें