---विज्ञापन---

ऑटो

क्लासिक स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लौटा Defender 110 Trophy Edition, इतनी है कीमत

Land Rover ने भारत में Defender 110 Trophy Edition लॉन्च कर दिया है. यह स्पेशल एडिशन SUV अपने दमदार डीजल इंजन, क्लासिक Camel Trophy डिजाइन से लोगों को आकर्षित कर रही है. इसमें खास ऑफ-रोडिंग फीचर्स, ड्यूल-टोन लुक और प्रीमियम इंटीरियर दिए गए हैं, जो इसे एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 13, 2025 16:35
Defender 110 Trophy Edition
Defender 110 Trophy Edition

Land Rover Defender 110 Trophy Edition: लैंड रोवर ने अपनी सबसे दमदार ऑफ-रोड SUV में से एक Defender 110 Trophy Edition भारत में लॉन्च कर दी है. यह स्पेशल एडिशन 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है. कंपनी ने इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया है जो क्लासिक डिफेंडर लुक और ऑफ-रोडिंग का शौक रखते हैं.

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

Trophy Edition में 3.0-लीटर इनलाइन सिक्स ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 350 हॉर्सपावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम से जुड़ा है. कंपनी का दावा है कि यह SUV सिर्फ 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 191 किमी/घंटा है.

---विज्ञापन---

शानदार लुक और ट्रॉफी एडिशन की खासियत

इस एडिशन में ड्यूल-टोन एक्सटीरियर और ट्रॉफी-स्टाइल डेकल दिए गए हैं जो बोनट, C-पिलर और रियर पैनल पर नजर आते हैं. इन यूनिक फीचर्स की वजह से यह कार बाकी वेरिएंट्स से अलग दिखती है. इसके अलावा Trophy Edition में 20-इंच ग्लॉस ब्लैक व्हील्स और ऑल-टेरेन टायर्स दिए गए हैं जो हर तरह के रास्ते पर बेहतरीन पकड़ बनाते हैं.

एडवेंचर के लिए तैयार एक्सपीडिशन फीचर्स

ऑफ-रोडिंग को और बेहतर बनाने के लिए इसमें कई एक्सपीडिशन फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें ब्लैक रूफ लैडर, साइड-माउंटेड कैरियर, रेज्ड एयर इनटेक और डस्ट फिल्ट्रेशन सिस्टम जैसे ऑप्शनल फीचर्स शामिल हैं. साथ ही इसमें क्लासिक रियर मड फ्लैप्स और प्रोटेक्टिव डिजाइन दिए गए हैं ताकि कठिन रास्तों पर भी यह आसानी से चल सके.

---विज्ञापन---

इंटीरियर में क्लास और कम्फर्ट का मेल

कैबिन में कंपनी ने क्लासिक डिजाइन को बरकरार रखते हुए कुछ मॉडर्न टच दिए हैं. इसमें Ebony Windsor लेदर अपहोल्स्ट्री और इल्यूमिनेटेड ट्रेड प्लेट्स दी गई हैं. साथ ही कार का क्रॉस-बार बीम एक्सटीरियर के रंग से मैच करता है, जिससे इंटीरियर का लुक और प्रीमियम लगता है. ड्राइवट्रेन और सस्पेंशन सेटअप पहले जैसा ही है ताकि SUV की रॉ ऑफ-रोड कैपेबिलिटी बनी रहे.

Camel Trophy से जुड़ा खास पास्ट

Trophy Edition नाम की अपनी एक खास पहचान है. दरअसल, Camel Trophy एक फेमस ऑफ-रोडिंग प्रतियोगिता थी जो 1980 से 2000 तक हर साल होती थी. इस प्रतियोगिता में Land Rover की कई गाड़ियां जैसे Range Rover, Defender और Discovery अपनी परफॉर्मेंस दिखाती थीं. इस खास एडिशन का डिजाइन और कलर स्कीम उसी प्रतियोगिता से इंस्पायर्ड है.

Defender 110 Trophy Edition उन लोगों के लिए बनाया गया है जो एडवेंचर और लग्जरी दोनों को साथ लेकर चलना चाहते हैं. इसकी दमदार परफॉर्मेंस, क्लासिक लुक और ऑफ-रोड फीचर्स इसे अपनी कैटेगरी में एक अलग पहचान देते हैं.

ये भी पढ़ें- Tesla Model Y में बड़ा अपडेट: अब एक बार चार्ज में चलेगी 661 KM तक

First published on: Oct 13, 2025 04:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.