Kia Syros EV India: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। कार कंपनियां अपनी पेट्रोल और डीजल कारों को ही EV में कन्वर्ट करने में लगे हैं। एक्सपर्ट्स मानें तो आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत कम होंगी। सरकार ने भी बजट में लिथियम-आयन बैटरी को सस्ता करने की घोषणा की है। हाल ही में किआ इंडिया अपनी नई एसयूवी Syros को लॉन्च किया है। डिजाइन और कीमत के मामले में यह गाड़ी वैल्यू फॉर मनी नहीं है। इसलिए सोच समझकर इसे खरीदें। ऑटो कार इंडिया और सोर्स के मुताबिक Kia Syros का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले साल भारत में लॉन्च जा सकता है। Syros EV की कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच रह सकती है। भारत में इसका मुकाबला Tata Nexon EV से होगा।
बैटरी और रेंज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Syros EV में 42kWh और 49kWh का बैटरी पैक मिल सकता है जो 300 किमी और 355 किमी की WLTP-रेटेड रेंज ऑफर कर सकते हैं । जनवरी-से-मार्च 2026 में Syros EV को बाजार में उतारा जा सकता है। इसके डिजाइन में थोड़े बदलाव भी हो सकते हैं। फिलहाल इस कार के बारे में और ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है….
कमजोर डिजाइन, बढ़िया फीचर्स
नई Syros की एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये तक जाती है। यह कंपनी की अब तक की सबसे खराब दिखने वाली कार कही जा सकती है। वहीं इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है। Syros से बेहतर ऑप्शन मारुति सुजुकी ब्रेजा है जो वाकई वैल्यू फॉर मनी है। इंजन की बात करें तो Kia Syros में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं।
माइलेज की बात करें तो 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का मैनुअल ट्रांसमिशन वाला 18.20 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला 17.68 kmpl का माइलेज देगी। वहीं, 1.5-लीटर डीजल मैनुअल गियरबॉक्स वाला 20.75 kmpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला 17.65 kmpl का माइलेज देगी। माइलेज का ये क्लैम कंपनी की तरफ से है लेकिन जब आप इसे डेली चलाएंगे तब इसकी माइलेज का सही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: Tata CNG Car: टाटा ने अगर लॉन्च की ये कार तो बढ़ सकती हैं मारुति की मुश्किलें
सोर्स: Autocar India