2022 Kia Sonet : किआ ने हाल ही में अपडेटेड सेल्टोस और सोनेट को भारत में पेश किया है। 2022 किआ सोनेट कई फीचर्स से लैस है। इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें चार एयरबैग दिए गए है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की भारतीय यूनिट ने इस सीएनजी के वर्जन की टेस्टिंग भी शुरु कर दी है।
अभी पढ़ें – Ola Electric Car: सिंगल चार्ज में 500 किमी तक दौड़ेगी ओला की ये स्पोर्टी कार, जानें कीमत
इसके टेस्ट म्यूल में GT और T-GDi बैज शामिल किए गए है। इसे 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से संचालित किया जाएगा। सोनेट सीएनजी को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका इंजन 118bhp और 172Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। सोनेट सीएनजी के पॉवर और टॉर्क आउटपुट में मामूली गिरावट मिलेगी।
इस कार के लुक की बात करें तो पहली नजर में यह रेगुलर सोनेट जैसी ही दिखती है, और पास से देखने पर इस पर एक सीएनजी स्टिकर को देखा जा सकता हैं। इस एसयूवी में जीटी लाइन बैज लगा हुआ है जो यह इशारा करता है कि किआ में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ सीएनजी का विकल्प पेश करने की संभावना भी बनी हुई हैं।
इस समय भारत में बिक्री पर कोई सीएनजी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी नहीं हैं, जल्द ही हमें टाटा मोटर्स और मारुति के भी एक्शन देखने को मिल सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर भारत में इसका सीएनजी वेरिएंट लॉन्च होता है तो इसकी अच्छी बिक्री संभव है।
अभी पढ़ें – Hyundai Venue N Line: हुंडई की वेन्यू एन लाइन इस तारीख को होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
आपको बता दें कि किआ की लोकप्रिय कारों में सेल्टोस, सोनेट और ईवी6 शामिल हैं। सबसे सस्ती Kia की कार Sonet है। जिसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स शोरुम) प्राइस है और सबसे महंगी EV6 कार है।
किआ सोनेट सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो इसकी संभावित कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स शोरुम) हो सकती है।
अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें