Kawasaki Bikes: टू व्हीलर सेगमेंट में Kawasaki पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिल के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपनी Slim Frame वाली बाइक Kawasaki Vulcan S को लॉन्च किया है। Kawasaki Vulcan S में 649 cc का दमदार इंजन है।
Royal Enfield को देगी टक्कर
Kawasaki Vulcan S का इंजन 59.9 bhp की पावर और 62.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस क्रूजर बाइक का कुल वजन 235 kg है। इसकी ऊंचाई 705 mm है। इसमें अंडरबेली एग्जॉस्ट, राउंडेड रियर फेंडर, स्लीक एलईडी टेललैंप और फ्रंट और रियर में अलॉय व्हील दिए गए हैं। बाइक मार्केट में मौजूद Royal Enfield Super Meteor 650 और Benelli 502 को टक्कर देती है।
अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और सेफ्टी में बेस्ट
Kawasaki Vulcan S शुरूआती कीमत 7.10 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इसमें केवल एक वेरिएंट आता है। बाइक का फ्यूल टैंक14 लीटर का है। बाइक में सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 130 mm का ग्राउंड क्लीयररेंस दिया गया है। बाइक सिंगल मैटेलिक मैटे कार्बन ग्रे कलर में पेश की गई है।बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें