---विज्ञापन---

महज 4 सेकंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार, यह है Kawasaki की स्मार्ट बाइक Versys 650

Kawasaki Versys 650 bike details in hindi: बाइक में बड़ा हैंडलबार और सेंटर सेट फुट पैग दिया गया है। इसमें शार्प लुक्स वाले Spilt LED हेडलाइट है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 23, 2023 13:17
Share :
Kawasaki Versys 650 Kawasaki bikes, petrol bikes 650 cc bike auto news bikes under 7 lakhs
Kawasaki Versys 650

Kawasaki Versys 650 bike details in hindi: यंगस्टर्स को हाई स्पीड देने वाली स्मार्ट बाइक्स पसंद आती हैं। बाजार में ऐसी ही एक बाइक है Kawasaki Versys 650. इस बाइक में लॉन्ग रूट पर हाई पावर के लिए 649 cc का जबरदस्त इंजन दिया गया है। बाइक सिर्फ 4.2 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की रफ्तार पकड़ लेती है। Kawasaki की यह बाइक फ्रंट में बड़ी विंडशील्ड और उसके साथ 4.3 इंच की स्मार्ट TFT स्क्रीन के साथ आती है, जो इसके लुक्स को फ्यूचरिस्टिक बनाता है।

210 km/h की देती है टॉप स्पीड

Kawasaki Versys 650 में राइडर की सेफ्टी का स्पेशल ध्यान रखा गया है। इसमें डुअल 300 mm की फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 250 mm की डिस्क ब्रेक दी गई है। इतना ही नहीं इन ब्रेक्स के अलावा बाइक में एडिशन सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है, जो तेज स्पीड में इस बाइक को कंट्रोल करता है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, जो इसे 65.7 bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में मदद करता है। Kawasaki की इस बाइक में 21 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 19.4 kmpl की माइलेज देती है।

---विज्ञापन---

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Kawasaki Versys 650

---विज्ञापन---

फ्रंट लुक को काफी ट्रेंडी और बड़ा बनाया गया है

बाइक शुरुआती कीमत 7.36 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। इसकी सीट हाइट खराब रास्तों और सिटी की स्मूथ रोड दोनों को ध्यान में रखकर 845 mm रखी गई है। कावासाकी अपनी इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील ऑफर कर रही है। यह बाइक 61 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके फ्रंट लुक को काफी ट्रेंडी और बड़ा बनाया गया है। बाइक की फ्रंट लाइट और नॉज बेहद शॉप एज रखी गई है। दिखने में भारी-भरकम इस बाइक का कुल वजन 219 kg का है। फिलहाल Kawasaki Versys 650 का केवल एक वेरिएंट और एक ही कलर अवेलेबल है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिससे चलती बाइक में आप अपना कैमरे की बैटरी, मोबाइल और अन्य गैजेट चार्ज कर सकते हैं।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Dec 23, 2023 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें