Joy E Bike Mihos: भारतीय बाजार में EV Scooter की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि मार्केट में एक से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहे हैं। इसी कड़ी में मार्केट में शानदार फीचर्स के साथ गुजरात के वडोदरा की कंपनी वार्ड विजार्ड ने Joy E Bike Mihos उतारा है। यह रेट्रो लुक के साथ एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
अब तक 20 हजार से अधिक बुकिंग
स्कूटर की बुकिंग शुरू होने के बाद अब तक इसके करीब 20 हजार से अधिक बुकिंग हो चुकी है। मार्च के आखिर या अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। स्कूटर में 2.96KWH की बैटरी दी जा रही है। जो 1.5 किलोवॉट की मोटर से जुड़ी हुई है। मोटर में 1500 वॉट की पावर है और यह 250 nm का टॉर्क जेनरेट करती है। स्कूटर की बैटरी चार घंटे में फुल चार्ज होती है। 63 किलोमीटर प्रति घंटा इसकी टॉप स्पीड है और एक बार चार्ज होने पर यह 130 किलोमीटर तक चलता है। सात सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है।
और पढ़िए –Revamp Buddie 25: महज 999 रुपये में घर ले जाएं यह EV Scooter, 8 रुपये प्रति KM है रनिंग कॉस्ट
स्कूटर में 4.3 इंच की स्क्रीन और रियर व्यू मिरर क्रोम का है
स्कूटर का रियर व्यू मिरर क्रोम का है। स्कूटर सॉलिड येलो ग्लॉसी, मेटैलिक ब्लू, सॉलिड ब्लैक ग्लॉसी और पर्ल वाइट चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। स्कूटर में 4.3 इंच की स्क्रीन, ब्लूटूथ और नेविगेशन, एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट्स और इंडीकेटर समेत सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। कंपनी के मुताबिक इसे पीडीसीपीडी यानि कि पॉली डाइक्लोपेंटाडीन केमिकल कंपाउंड से बनाया गया है। इसकी मजबूती जांचने के लिए इस पर हैमर टेस्ट किया लेकिन बॉडी पर किसी तरह का निशान या डेंट नहीं आया। स्कूटर की शुरूआती कीमत 1.35 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी गई है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें