---विज्ञापन---

Jawa 42 FJ या Hunter 350, किस बाइक को खरीदना होगा फायदेमंद? जानें

Jawa 42FJ की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से लेकर 2.22 लाख रुपये तक जाती है। जबकि Hunter 350 की कीमत 1.49 रुपये से शुरू होती है। दोनों ही बाइक्स की परफॉरमेंस अच्छी है लेकिन Jawa 42FJ थोड़ी फुर्तीली और चुस्त नज़र आती है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Sep 4, 2024 15:31
Share :

New Jawa 42 FJ Vs Hunter 350:  जावा ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक Jawa 42FJ को लॉन्च कर दिया है। बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से लेकर 2.22 लाख रुपये तक जाती है। पिछले मॉडल की तुलना में यह बाइक ज्यादा बोल्ड और एडवांस्ड हो गई है।

इसमें कई फर्स्ट इन क्लास फीचर्स को शामिल किया गया है। बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा जिसकी कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है। अब यहां फर्क करीब 50 हजार रुपये का है। ऐसे में नई जावा 42 क्या सच में भारी पड़ेगी ? आइये जानते हैं…

---विज्ञापन---

डिजाइन और फ़ील

रॉयल एनफील्ड Hunter 350 को आये हुए अब काफी समय हो गया है और अब इसकी चमक फीकी पड़ती दिखाई देती है। वहीं Jawa 43 FJ के डिजाइन में नयापन है और इसक फील इम्प्रेस करता है। हंटर से ज्यादा नई जावा 42 में कस्टमाइजेशन करने की सुविधा है।

---विज्ञापन---

इस बार जावा ने क्वालिटी का भी पूरा रखा है, जो लोग अक्सर ये बोलते आ रहे हैं कि जावा में क्वालिटी नहीं मिलती. उन लोगो के जावा 42 FJ है। दोनों बाइक्स की सीटें फ्लैट हैं, जिसकी वजह से पीछे बैठे व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर आप इन दोनों बाइक्स के लंबी दूरी आसानी से कर सकते हैं।

इंजन और पावर

Jawa 43 FJ में 334.cc  का इंजन दिया है जोकि 29 PS की पावर और 27 NM का टॉर्क देता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। बाइक की टॉप स्पीड के बारे में अभी जानकारी नहीं है। वहीं Royal Enfield Hunter  में 349cc का इंजन दिया है जोकि 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क देता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रतिघंटा है। Jawa 43 FJ का कर्ब वजन 184kg है। वहीं 181 Hunter 350 का कर्ब वजन 181 kg है।  यहां पर जावा थोड़ी भारी है जिसकी वजह से हैवी और बम्पर टू बम्पर ट्रैफिक में इसे राइड करना कठिन हो सकता है।

कीमत और वैरिएंट

Jawa 42FJ की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से लेकर 2.22 लाख रुपये तक जाती है। जबकि Hunter 350 की कीमत 1.49 रुपये से शुरू होती है। दोनों ही बाइक्स की परफॉरमेंस अच्छी है लेकिन Jawa 42FJ थोड़ी फुर्तीली और चुस्त नज़र आती है, इसे हैंडल करना भी इजी है। सिटी और हाइवे के लिए आप इसे चुने सकते हैं।

कौन सी बाइक बेस्ट ?

डिजाइन से लेकर पावर के मामले में इस बार जावा 42 FJ आगे है। यह फ्रेश फील देने में मदद करती है। बाइक की सीट सॉफ्ट और आरामदायक है। सेफ्टी फीचर्स के मामले में जावा एक कदम आगे ही है। लेकिन जब बात वैल्यू फॉर मनी की हो तो हंटर 350 बाजी मार लेती है क्योंकि यह करीब 50 हजार रुपये सस्ती है। यह एक बड़ा फर्क है को साफ़ नजर आता है।

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक जाम भूल जाओ, Air Taxi पर आया अपडेट, 9 सीटर टैक्सी भरेगी उड़ान

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Sep 04, 2024 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें