---विज्ञापन---

Confirmed: इस महीने आ रही है Hyundai की 7 सीटर कार, XUV700 को देगी कड़ी टक्कर

7 Seater Alcazar: लॉन्च से पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट किया गया है। मौजूदा Alcazar में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमे 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.5L पेट्रोल इंजन शामिल हैं। Alcazar का सीधा मुकाबला Mahindra XUV 700 से होगा...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 15, 2024 07:09
Share :
Hyundai Alcazar SUV 2023

Hyundai 7 Seater Alcazar: हुंडई मोटर इंडिया अपनी प्रीमियम और फीचर्स रिच कारों के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। भारत में कंपनी हैचबैक कार से लेकर 7 सीटर SUV बेचती है। इस समय कंपनी अपनी 7 सीटर Alcazar की टेस्टिंग कर रही है। भारत में इसके लॉन्च किये जाने की खबरें तेजी से फ़ैल रही हैं। इससे पहले खबर आई थी कि 30 जून को इसे लॉन्च किया जायेगा…

लेकिन अब कन्फर्म हो गया है की इस साल सितम्बर में फेसलिफ्ट Alcazar को लॉन्च किया जायेगा। यह एक प्रीमियम SUV है जोकि कई बेहतरीन और एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी। पहली बार इसे अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गया और तब से लेकर अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किये हैं। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया होगा इस गाड़ी में…

Hyundai Alcazar facelift

इंजन होगा ज्यादा दमदार

लॉन्च से पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट किया गया है। मौजूदा Alcazar में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमे 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.5L पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ये दोनों ही इंजन बेहद रिफाइंड हैं। सिटी और हाईवे पर इनका प्रदर्शन बेहतर बनता है।

बताया जा रहा है कि फेसलिफ्ट मॉडल में भी इन दोनों इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा। अल्काज़र की एक्स-शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपए स लेकर  21.28 लाख रुपये तक जाती है। नये मॉडल की कीमत में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Hyundai Alcazar know price features mileage full details

इस बार नए मॉडल के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके बाहरी लुक में नई ग्रिल, नए हेडलैम्प्स, नए अलॉय व्हील्स नया बोनट और बम्पर मिलेगा। पीछे की तरफ नई कनेक्टेड लाइट्स दी जायेगी।

वहीं इसके इंटीरियर को अपडेट किया जाएगा। मौजूदा मॉडल की तुलना में नई अल्काजार में बड़ा डिस्प्ले मिलेगा जो क्लस्टर से कनेक्ट होगा साथ लेवल 2 एडास और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। गाड़ी के इंजन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

इंजन और पावर

इंजन 1.5 CRDi डीजल
पावर 116 PS
टॉर्क 250 Nm
गियर: 6 स्पीड मैन्युअल

 

यह भी पढ़ें:  TVS Jupiter CNG: दुनिया का पहला CNG स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, टेस्टिंग शुरू

First published on: Jul 15, 2024 07:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें