SUV Cars: Hyundai की SUV Cars भारतीय कार बाजार में अपनी अलग ही पकड़ रखती हैं। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Creta के दीवाने आज भी किसी ओर SUV को लेने को राजी नहीं होते। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपने ALCAZAR का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है।
सेफ्टी के साथ लुक को किया अपडेट
कंपनी ने Hyundai Alcazar SUV के 6 और 7 सीटर वेरिऐंट का नया वर्जन लॉन्च किया है। फीचर्स में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद अब इनकी कीमतों में भी चेंज आया है। जहां कार में पहले से अधिक सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके फ्रंट ग्रिल को भी अपडेट किया गया है।
और पढ़िए – Honda के इस स्कूटर का 1 रुपये प्रति KM है खर्च, कीमत महज 2490,! अब इसके अलावा और क्या चाहिए?
पावरफुल इंजन धूम मचाने को तैयार
Hyundai Alcazar SUV के 4 ऑप्शन ट्रिम प्रेस्टीज, प्लेटिनम, प्लेटिनम (O) और ट्रिम सिग्नेचर (O) बाजार में उतारे गए हैं। नई कार में 1.5 l Turbo GDi Petrol में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। इसका 7 सीट वेरिएंट 16,74,900 लाख रुपये और से लेकर 18,65,100 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत पर उपलब्ध है। सभी वेरिएंट में अलग-अलग कीमत है, अधिकतम कीमत 1.5 l Turbo GDi Petrol के 7 (Signature (O) 20,25,100 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलेगा। Hyundai ALCAZAR RDE का इंजन 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
और पढ़िए – लो जी Harley Davidson ने किया लोगों का सपना पूरा, बना दी सस्ती बाइक, अब Royal Enfield का क्या होगा?
कार में यह फीचर्स मिलेंगे
- कार में कुल 6-एयरबैग्स हैं
- 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
- वॉयस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ
- 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वायरलेस फोन चार्जिंग
- क्रूज कंट्रोल
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें